Top 151 Anmol Vachan in Hindi | सर्वोत्तम सुविचार अनमोल वचन

Attitude Anmol Vachan

81. कुछ पाने के लिए यदि किसी का बुरा करना चाहोगे तो ईश्वर आपके साथ भी अच्छा नही होने देगा।

niti vachan in hindi
niti vachan in hindi

82. दूसरों का छीनकर पाया गया धन कभी भी आपके काम नही आएगा।

83. सीखने को तो बहुत कुछ मिल जाएगा, एक बार आप अपने भूतकाल का सही से आंकलन तो करके देख लीजिए।

84. जितना जल्दी आप समय की महत्ता को समझ जाएंगे, आपकी मंजिल इतनी ही पास आती चली जाएगी।

anmol vachan in hindi for life
anmol vachan in hindi for life

85. यदि आप दूसरों के समक्ष शिकायते कम करेंगे और उनका धन्यवाद ज्यादा करेंगे तो अवश्य ही आपका जीवन सरल हो जाएगा।

86. जिस प्रकार चाय के ठंडा हो जाने पर उसको फिर से भी गरम कर दिया जाए लेकिन उसमे पहले जैसा स्वाद नही रहता है। उसी प्रकार रिश्तो में दरार पड़ जाने के बाद उसे कितना ही सहेज लिया जाए, वह वैसा कभी नही रह पाएगा।

87. जहाँ आपकी बात को महत्ता ना दी जाती हो वहां बैठे रहने से कोई अंतर नही पड़ेगा।

88. यदि कोई व्यक्ति आपकी बात को महत्ता नही देता है तो आप क्यों उसकी बात को इतनी महत्ता दे रहे हैं।

89. सभी का अपना सम्मान होता है। जिस प्रकार बाकि आपका सम्मान करते हैं, ठीक उसी तरह का सम्मान उन्हें भी दे।

90. आपको अपनी जिंदगी के ज्यादातर महंगे सबक सस्ते लोग ही सीखा कर जाएंगे।

amrit vachan in hindi
amrit vachan in hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *