Top 151 Anmol Vachan in Hindi | सर्वोत्तम सुविचार अनमोल वचन

Anmol Vachan in Hindi for students

41. किससे किस लहजे में बात की जाएगी यह तो आपके चरित्र और सामने वाले के चरित्र पर ही निर्भर करता है।

anmol vachan image
anmol vachan image

42. किसी भिखारी को भीख देकर आप अप्रत्यक्ष रूप से उनका अपमान कर रहे हैं जो किसी भी स्थिति में रोटी कमाकर ही खाते हैं।

43. किसी भिखारी को भीख देने की बजाए, अपने घर की कामवाली को ज्यादा पैसे दिए जाए तो वह उससे बड़ा परोपकार होता है।

anmol vachan shayari
अनमोल वचन शायरी – anmol vachan shayari

44. जब आपको दर्द सहने की आदत हो जाए तो समझ लीजिए कि आप परिपक्व होते जा रहे हैं।

45. ईश्वर ने मनुष्य को बल के साथ साथ बुद्धि इसलिए दी हैं ताकि वह इस धरती को ही स्वर्ग समान बना सके।

46. मन में मैल हो और ऊपर से अच्छे होने का दिखावा, यह तो वही बात हो गयी कि कीचड के ऊपर किसी ने रंग डाल दिया हो।

47. कुछ बड़ा करने के लिए आपकी आयु बड़ी हो यह आवश्यक नही, आप चाहे तो एक दिन में ही वह काम करके दिखा सकते हैं।

satya vachan image
satya vachan image

48. इस बात को हमेशा ध्यान रखिए कि इतिहास सामान्य लोगों को कभी याद नही रखता है। उसमे या तो बहुत अच्छा करने वाले या बुरा करने वाले व्यक्ति ही दर्ज होते हैं। अब यह आपको निर्धारित करना हैं कि आप किस श्रेणी में अपना नाम लिखवाना चाहते हैं।

49. धर्म वह होता है जो आपको अच्छी शिक्षा दे, लोगों का परोपकार करने को सिखाये। जो धर्म दूसरों को मारने, आंतक फैलाने को कहे, वह धर्म नही अधर्म होता है।

anmol vachan suvichar in hindi
anmol vachan suvichar in hindi

50. मनुष्य अपना असली चरित्र तभी उजागर करता है जब वह नशे में होता है। अब वह नशा उसके रूप, धन, बल इत्यादि किसी का भी हो सकता है।

anmol vachan status
anmol vachan status

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *