Top 151 Anmol Vachan in Hindi | सर्वोत्तम सुविचार अनमोल वचन
Anmol Vachan Status Hindi
11. ” जिस प्रकार अपने घर को स्वच्छ रखते हैं,
उसी प्रकार अपने आसपास, मोहल्ले, नगर को भी स्वच्छ रखने लगेंगे,
तो दुनिया की काया ही पलट जाएगी। ”
12. ” स्वर्ग की कामना क्या करते हो,
यदि इच्छाशक्ति हो तो इस धरती को भी,
स्वर्ग बनाते देर नही लगेगी। ”
Also Read: What is Insurance In Simple, Types of Insurance And Benefits
Also Read: Which Is The Best Health Insurance 2023 (New)
Also Read: Which Is The Best And Cheapest Health Insurance In India?
13. ” जिस व्यक्ति का मन निर्मल होता है,
उसकी काया कैसी है, इससे फर्क नही पड़ता है। ”
14. ” प्रभु भक्ति का जितना आनंद ले सकते हो ले लीजिए,
क्योंकि कब प्रभु आपको दर्शन दे दे, यह भी निर्धारित नही। ”
15. ” बुरे समय से इतना डरते क्यों हो,
ईश्वर पर भरोसा रखोगे तो यह समय भी आसानी से निकल जाता है। ”

16. ” ईश्वर से कभी भी बुरे समय से बचने के लिए प्रार्थना ना कीजिए,
क्योंकि यह तो ईश्वर सभी को दिखायेगा ही दिखायेगा।
उनसे कुछ मांगना ही हैं तो प्रबल इच्छाशक्ति मांगिये,
ताकि आप उस समय का बेजीजक सामना कर सके। ”
17. ” हारने का डर मन में बनाए रखेंगे,
तो कभी भी सफल नही हो पाएंगे। ”

18. ” यदि सफलता की फसल पानी है तो,
उसके लिए मेहनत की खेती तो करनी पड़ती ही है। ”

19. ” बिना परिश्रम के तो भगवान किसी को कुछ भी नही देता है.
और यदि गलती से उसे यह मिल भी जाए तो यह ज्यादा दिन टिकता नही है। ”
20. ” पैसा कमाने में इतना ना डूब जाए कि,
स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना ही भूल जाए,
क्योंकि पैसा एक सीमा तक साथ निभाएगा लेकिन,
शरीर तो जीवनभर आपका साथ निभाएगा। ”
यह भी पढ़े: Top 200 Best New Good Morning Images 2023