100 Best Life Status In Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
Life Status in Hindi: हमें व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स को साझा करने के लिए अक्सर स्टेटस का सहारा लेना पड़ता है। सोशल मीडिया जीवन का अभिन्न अंग सा हो गया है। जिसके चलते हम अपने भावों चाहे खुशी हो, गम हो, नाराजगी हो या गुस्सा हो, सभी को सबके साथ साझा करने के लिए अक्सर हम व्हाट्सएप में स्टेटस या इंस्टा पर स्टोरी डाल देते हैं। कई बार हमे अपने भावों से मेल खाते लफ्ज़ ढूंढने में मुश्किल का सामना करना पड़ जाता है।

इसी परेशानी में आपका साथ देने के लिए इस पोस्ट में हम आपके लिए अलग-अलग भाव के “Whatsapp Status in Hindi” का कलेक्शन शेयर कर रहे हैं। इसमें जीवन से जुड़े, खुशी के, एटीट्यूड से भरे, पॉजिटिव थॉट्स के और अन्य भी कई तरह के भावों को सामने लाने वाले कुछ शायरी को रखा गया है। आप इन्हें आखिर तक पढ़े, अवश्य ही ये “Fb Status in Hindi” आपके मन को भाएंगे। आप इन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।
100 Best Life Status In Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
Whatsapp Status In Hindi
1. दुनिया का एक ही ऊसूल है मेरी जान
जब तक काम है तेरा नाम है, वरना दूर से ही सलाम है।

2. एक लम्हे में सिमट जाता है, बरसों का सफर
जिंदगी अपनी स्पीड को तेज बरकरार रखती है।
3. शिकायत का जरिया कोई बता दो मुझे
कुछ दिनों से खुद से ही परेशान रहने लगा हूं मैं।

4. सूखे पत्ते की जैसी हो गई थी जिंदगी हमारी
किस कदर से समेटा तो भी बस जलाने के लिए।
5. ऐसे ही नहीं बदल जाते लोग समय के साथ
हर बदलने वाले ने करीब से वक्त बदलता देखा होता है।
6. गिरे हुए पत्तों से ये एक सबक जरूर सिख लें
बोझ बन जाओगे तो तुम्हारे अपने ही तुम्हें गिरा देंगे।

7. सबने अपने किरदार को बहुत महंगा कर रखा है
मैंने वक्त-वक्त पर नज़रों के सामने सबके भाव बढ़ते देखे है।
8. किश्तों में जिंदा रहना छोड़ दो दोस्त
जिंदगी तुम्हारी है किसी के उधार की नहीं।
9. बरसात होती है आंखो में, तेरी यादों के मौसम में
तेरी दूरी की बेकरारी को मेरा दिल रो कर बयां करता है।
10. जीवन का एक कटु सत्य जान लीजिए
इज्जत इंसान की नहीं जरूरत की होती है
जिस दिन जरूरत खत्म हो जाती है, तो इज्जत भी खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़े: 151 Best Attitude Status In Hindi New 2023 | धमाकेदार स्टेटस😎
Status for WhatsApp in Hindi
11. दौलत तो विरासत में भी मिल जाती है कुछ लोगों को
पर पहचान तो साहब खुद के दम और मेहनत से बनानी पड़ती है।
12. सफलता को पाने का पहला कदम, लक्ष्य निर्धारित करना होता है।

13. खुशियों का मोल तकदीर में ही होता है
तस्वीर में तो आज कल हर कोई मुस्कुरा देता है।
14. मुझे इस बात का अफसोस नहीं कि मेरे पास हर कुछ होना चाहिए था,
मैने उस वक्त भी चेहरे पर मुस्कान रखी है, जब मेरा दिल रोना चाहिए था।
15. जब लोग आपसे खफा होना शुरू कर दें
तो समझ जाए आप सफलता की राह को पा चुके हैं।
16. हर बात मानी है सर झुका कर मैने जिंदगी तेरी
हिसाब बराबर कर, तू भी तो कुछ शर्ते मान ले ना मेरी।

17. लोगों की बातों को दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे
शख्सियत को ऐसा बनाओ की जो जैसा है उसके साथ वैसे हो जाओ।
18. कितना अजीब सा है रिश्तों का शहर
कुछ रिश्ते बेनाम है तो कुछ बस नाम के रिश्ते है।
19. कभी अपने सपनों को छोड़ने का मन हो
तो उससे पहले एक बार लोगों से उम्मीद करना छोड़ देना।
20. सिर्फ पंख ही काफी नहीं है आसमान के लिए
मन में हौंसला भी चाहिए एक ऊंची उड़ान के लिए।

Life Status in Hindi
21. उन्हें क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए
वो तो कहते होंगे, जान छूटी भाड़ में जाए।
22. हर चीज की कीमत दो परिस्थितियों में ही समझ आती है
उस चीज को पाने से पहले और उस चीज के खो जाने के बाद
दोनों ही सूरत में पछतावा ना हो इसलिए जो है उसकी कदर करो।
23. जिंदगी में जो हम चाहते हैं, वो आसानी से नहीं मिलता
पर ये भी तो सच की बात है, हम वही चाहते हैं जो आसानी से नहीं मिलता।

24. जिंदगी एक चलते हुए पहिए की तरह है
बैलेंस बनाए रखना है तो निरंतर चलता रहना होगा।
25. मैसेज तो बहुत आते हैं, पर जिसका इंतजार है उस मैसेज को छोड़कर।
26. एटीट्यूड के नशे में जीने का भी एक अलग मजा है
लोग हमसे जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

27. कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार होके निराश ना बैठ जाना मेरे यार
बढ़ाते रहना कदम चाहे जैसी राहें हो पा लेती है मंजिल चींटी भी, गिर कर कई बार।
28. नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं
उनके इम्तेहान भी उतने ही जबरदस्त होते हैं।

29. दिल में मोहब्बत होनी जरूरी है मेरी जान
वरना याद तो हर रोज हमें दुश्मन भी करते हैं।
30. जब लोग अंदर से टूट जाते हैं
तो बाहर से चुप रहना पसंद करने लगते हैं।
Latest Status in Hindi
31. लोगों का कहना है कि पूरी तरह बदल गया हूं मैं
उन्हें समझ नहीं है कि टूटे हुए पत्ते अपना रंग बदल लिया करते हैं।
32. खामोश था तो रिश्तों की सड़क खाली थी
कामयाबी बोलने लगी है तो भीड़ बहुत हो गई है।
33. मत बदलो खुदको तुम और लोगों के हिसाब से
एक लिबास खुदा ने भी तुम्हें कुछ सोच कर दिया होगा।
34. खिलते हैं फूल यहां, खिल कर बिखरने को
मिलते है दिल यहां, मिल कर बिछड़ने को।
35. गुलामी तो हम अपने मां बाप के संस्कारों की करते हैं
दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और आज भी।
36. उड़ने में बुराई नहीं है, जी भर कर उड़ें
पर ध्यान रखे जमीन को नजरंदाज ना करें।
37. कटी हुई टहनियां भी कहां छांव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें अक्सर दिल पर घाव देती है।

38. खून में उबाल है वो आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं एटीट्यूड की दीवानी है।
39. लोग जब पूछते हैं कि आप क्या काम करते हैं
तो वो आपको देनी वाली इज्जत का जायजा ले रहे होते हैं।
40. साथ बैठने की काबिलियत रही नहीं अब मुझमें
इसलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करता हूं।
Best WhatsApp Status in Hindi
41. यह तो दिल ही है जिसको हारने की आदत हो गई है
वरना जहां हमने दिमाग से काम लिया है, जीत ही हासिल की है।

42. मुझे खामोश देखकर हैरान होते हैं अब वो लोग
जब मैं बोलता था तो जो अपना मुंह फेर लिया करते थे।
43. कुछ ही ऐसे है जो भले आंखो से देखते हैं, पर दिल से महसूस करते हैं।
44. कभी कभी इतनी शिद्दत से तुम्हारी याद आती है
हम पलके झुका लेते है और आंखे भीग आती है।
45. अपने लक्ष्य के लिए जोश और जुनून कायम रखिए
विश्वास कीजिए सफलता का मूल मंत्र परिश्रम ही तो है।

46. आखिर कैसे भुला दूं मैं उसे
मौत इंसानों को आती है, यादों को नहीं।
47. कितना आसान होता अगर परेशानियां स्टेटस जैसी होती
एक दिन बीतता तो सारी परेशानियों को अपने साथ ले जाता।
48. जहां सब कदर करना जानते हो, ऐसी दुनिया तो बनाइए
जो हमारी परेशानी आंखो से समझे, ऐसे शख्स से मिलवाइए
क्यों है इतनी अधिक बेरुखी इस दुनिया में
कभी तो किसी के दिल की बात किसी के दिल तक पहुंचाइए।
49. रिश्ते चाहे कम बनाओ, पर जो बनाओ दिल से निभाओ
हमने देखा है, कईयों को अच्छाई के चक्कर में अच्छे खोते हुए।
50. दर्द को एक मुस्कान के साथ सहना क्या सिख लिया
लोगों को लगता है मुझे किसी बात से तकलीफ नहीं होती।

Attitude status in Hindi
51. जिंदगी का हर किस्सा कुछ ना कुछ सीखा जाता है
बिता हुआ कल आने वाले कल का रास्ता दिखा जाता है।
52. अपनों में नाराजगी बस इतनी जाहिर करो
कि आपकी बात और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहे।
53. कुछ पा कर हंस देना तो स्वाभाविक है
कुछ खो कर भी हंसी कायम रखना असली हुनर है।
54. रोज ख्वाबों में जिया करता हूं जिंदगी वो मेरी
अक्सर जो मैंने तेरे साथ हकीकत में सोची थी।
55. पानी पर तैरती लाश एक बात बता गई, वजन शरीर का नहीं बस सांसों का था।
56. रिश्ते में प्यार कितना है इसका आकलन
इससे नहीं किया जाता कि प्यार से बातें कितनी की गई
बल्कि वो तो इससे किया जाता है कि बातों में प्यार कितना है।
57. वक्त ने जरा सी करवट क्या ली
गैरों की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।

58. बहुत आसान है पहचान इसकी, अगर दर्द नहीं होता तो दिल नहीं है।
59. आपने जितने दिन खुल कर जिए है, वही दिन आपके हैं
बाकी दिन तो बस कैलेंडर की तारीख ही है आपके लिए।
60. जिंदगी का सफर इतना यादगार हो जाने दो
कि जिंदगी ऐसे जियो, जैसे जिंदगी को तुम मिले हो।
Status on Life for WhatsApp in Hindi
61. फर्क नहीं पड़ता के उमर और ओहदे में कौन कितना बड़ा है
फर्क तो इस बात से पड़ता है कि लहजे में झुकाव किसका ज्यादा है।
62. अक्सर उन्हीं लोगों ने उठाई होती है सूरज पर उंगलियां
रात के एक जुगनू को छूने भर की जिनकी औकात नहीं होती।
63. इतनी ठोकरें देने का शुक्रिया ए जिन्दगी
चलना ना सही संभलना तो बखूभी आ गया है।

64. मकसद बस इतना बदल जाने का है कि लोग तरस जाए पुराने को देखने को।
65. जिंदगी में कठिनाई आए तो कभी घबराना मत
बस यही याद करना की मुश्किल किरदार मंझे हुए कलाकार को ही दिए जाते हैं।

66. जिंदगी में शायद रूठा है कोई, साथी अपना पीछे छूटा है कोई
सिसकता है कोई अजनबी रातों को, रात ने मानो कहीं लूटा है कोई।
67. तुम्हारी खुशियों के लिए मेरी खुशियां कुर्बान कर दूं
मैं तो दुआओं में भी तेरा नाम खुद से पहले लेता हूं।
68. वक्त किसी के लिए नहीं ठहरता
हमने बाजार में उन नोटों को बिकते देखा है
जो एक वक्त पर पूरे बाजार को खरीदने का दम रखते थे।
69. जिम्मेदारियों का बोझ जब जब कंधे पर पड़ता है
उस समय अक्सर बचपन के बस्ते की याद आ जाती है।

70. जिंदगी ने अपनी रफ्तार को कुछ ऐसा बढ़ा लिया है
आने वाली राहों को समझ नहीं पा रहे हैं, मंजिल है कि पड़ाव।
Status for WhatsApp in Hindi
71. ए जिंदगी कितनी इंतहा लेनी बाकी है मेरी
क्यों बार बार मुझे मेरी मंज़िल दिखा कर तरसा रही है तूं।
72. वक्त बदलता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदलती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता अपनों के साथ, अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ।

73. दोस्ती वो नहीं को आपके लिए जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं को आपको मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो पानी में गिरी आंसू भी पहचान लेती है।
74. दोस्त को दौलत की निगाहों से ना देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
75. जो लोग कहते हैं जमीन पर खुदा नहीं मिलता
उनको शायद दोस्त तुम जैसा नहीं मिलता।
76. लोग कहते हैं इतनी भी दोस्ती ना करो कि दोस्त दिल पर सवार हो जाए
हम कहते है दोस्ती करनी है तो इतनी करो, कि दुश्मन को भी प्यार हो जाए।
77. दुनिया इतनी भी कीचड़ नहीं है जनाब
ध्यान से देखिए आपको नजर का चश्मा ही गंदा है।

78. ज्यादा कुछ नहीं बदलता उमर के साथ
बचपन को जिद्द बस जवानी में समझौता बन जाती है।
79. दहशत के देवता दिखते हैं बस, मुझे भगवान देखे जमाना हो गया
मजहब के पुतले तो हर तरफ खड़े हैं, मुझे इंसान देखे जमाना हो गया।
80. पत्थर मार सहता है तो मूरत बन जाता है
आप भी वक्त की मार से ना घबराएं, खूबसूरत बन जायेंगे।

Real Life Status in Hindi
81. कतरा-कतरा जिंदगी बितती चली जायेगी
आप हर लम्हा-लम्हा ईश्वर को याद करते रहिए।
82. खाली पलकें झुका लेने से नींद कहां आती है जनाब
सोते तो वो लोग हैं, जिनके जहन में किसी की यादें नहीं होती।
83. वक्त का पासा पूरी तरह पलट भी सकता है
जो तुम सह सको बस उतने ही सितम कर इंसान।
84. कभी पलकों पर आंसू तो कभी लबों पर शिकायत है
मगर ए जिंदगी मुझे तो फिर भी तुमसे ही मोहब्बत है।

85. खामोश रही वो तितली, जिसमें रौनक के रंग हजार है
कौआ करता रहा शोर अपना, ना जाने किस गुमान पर।
86. इस बात से फरक नहीं पड़ता आपकी सफलता की रफ्तार कितनी है
बस आप आज भी उन लोगों से आगे हो, जो कोशिश करने से कतराते हैं।
87. नजरों में वह दोस्त शख्स इतना खराब है
गलती उस नाचिज की बस इतनी है कि वो कामयाब है।

88. अपनी शख्सियत की तुम्हें क्या मिसाल दूं यारों
लाखों मशहूर हो गए, हमें यूं बदनाम करते करते।
89. कभी फुर्सत मिले तो हमे जरूर बताना
वो कौन सी ख्वाइश थी जो मैं पूरी ना कर सका तुम्हारी।
90. हर वक्त नया चेहरा, हर वक्त नया वजूद
आदमी ने आईने को हैरत में डाल दिया है।

Heart Broken Status in Hindi
91. ख़ुद को इतना कमजोर मत होने दो
कि तुमको किसी के अहसान की जरूरत पड़े।
92. लोगों का काम है पीठ के पीछे बुराई करना
हमारा तो बस काम है भौंकने वालों को इग्नोर करते चलना।
93. देखो ना हम तुम्हारी मजबूरी समझते समझते, तुम्हारी असलियत समझ गए।

94. निशानी मत मांगा करो मोहब्बत की तौहीन होती है
हम आपसे दिवानगी है करते, किसी निशानी से कम है क्या।
95. शम्मा ए वतन की राह पर जब कुर्बान पतंगा हो
होठों पर बस गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।
96. समुद्र की तो फितरत है मजे से बहते जाना
दर्द तो उन किनारों को मिलता है जो उसे थामे खड़े हैं।

97. गिरने दो मुझे मेरे गलत कदमों पर, इसी बहाने मैं फिर से तो उठूंगा
ऐ हालत अगर वहम में है तो मिटा दे, कभी भी नहीं मैं तुम्हारे सामने झुकूंगा।
98. सारे सबक सिखा दे ऐसी कोई किताब नहीं लिखी गई
इसलिए तो जिंदगी अक्सर मुसीबतों के सहारे सिख दिया करती है।
99. दिल को सुकून मिलता है जब हमारी उनसे बात होती है
वो एक मुलाकात मानो चांदनी की रात होती है,
जब पलकें उठा कर देखते है वो हमारी तरफ
वो एक पल मानो हमारे लिए पूरी कायनात होती है।
100. कोई शख्स उदास है बहुत तेरे चले जाने से
एक बार तो लौट के आज किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो जा मुझसे मना नहीं करता
पर देख ले कोई टूट गया है अंदर से तेरे रूठ जाने से।