Good Morning Shayari 2023 | खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
Good Morning Shayari In Hindi 2023: हमे हमारे दोस्त, परिजन, प्रेमी आदि सब हमे सुबह-सुबह Good Morning Shayari भेजते है जिसे पढ़ कर हमे दिन की शुरुआत करना अच्छा लगता है। आपका भी दिल करता होगा की उन्हे बदले में हम Good morning wish करे और उनके दिन को भी शुभ बनाए। लेकिन आपके पास उन्हे गुड मॉर्निंग wish करने के लिए अच्छी शायरी नही है, तो बेफिक्र रहिए हम आपको Good Morning Shayari की एक नई कलेक्शन प्रदान करेंगे।
चाहे दोस्ती हो, प्यार हो या रिश्तेदारी सभी में एक दूसरे को सुबह का wishes भेजना कुछ हद तक जरूरी होता है। यह इस बात को भी स्पष्ट करता है की आपके दिल में उनके लिए कितना स्नेह है। हमारी वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की शायरी की नई श्रृंखला मिल जायेगी, जिसे आप अपने संबंधियों को भेज सकते है। यहां से आप इन शायरी को सीधा कॉपी करके व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, आदि जैसे ऐप्स पर आसानी से भेज सकते है। तो चलिए शुरू करते है। Good morning shayari.
सुबह की गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी | 40+ Good Morning Shayari 2023
Good Morning Shayari in Hindi
1. दिन है नया, और नया है यह सवेरा,
सूरज की किरणों के साथ है प्यार का बसेरा,
खुले आसमान में है सूरज का गोल सा चेहरा,
उम्मीद है खुशमुना हो आपका यह सवेरा।

2. खुशियों का कोई मोल नहीं,
रिश्ता का कोई तोल नही,
लोग तो कई मिलते है रास्तों में,
लेकिन कोई आपकी तरह अनमोल नही।
3. मुस्कुराहट तुम्हारी कोई चुरा न पाए,
कोई भी आपको सता ना पाए,
खुशियों का दीपक जलता रहे जिदंगी में आपकी,
ताकि बारिश भी उसे भुजा ना पाए।

4. ए खुदा, मेरे प्रेम को मेरा पैगाम दे,
उसको हसी से भरी सुबह और शाम दे,
जब सवेरे खुले आंखे उसकी,
तो उसके लबों पर प्यारी सी मुस्कान दे।
5. हवाओ में रंग है छाया,
आसमान में सूरज निकल आया,
मुस्कुरा कर देख एक बार,
नया सवेरा है निकल आया।

6. रातें आती है सितारे लेकर,
नींदे आती है ख्वाब लेकर,
गुजारिश करते है खुदा से,
आपकी सुबह आए खुशियां लेकर।
7. कोयल ने एक गीत सुनाया,
हमारे होठों पर यह पैगाम आया,
महफिल में शायरी का है डेरा,
खुशियों भरा हो आपका यह सवेरा।

8. सुबह-सुबह आपका साथ हो,
परिंदो की मीठी-मीठी आवाज हो,
आप सुबह की मेरी पहली याद हो।
9. नई सवेरे का यह अंदाज,
सवेरे की झोली में छिपे है राज,
खुशियों को मिलना है तुमसे आज,
मुस्कुराहट से करे दिन का आगाज।

10. आज सुबह ने कहा,
उठ कर देख क्या प्यारा नजारा है,
उसने तुझे प्यार का पैगाम भेजा है,
जो तेरे लिए जान से प्यारा है।
Also Read: 100 Best Friendship Dosti Shayari | सच्ची दोस्ती शायरी