100+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी
Best Life Quotes In Hindi: जीवन तो सभी को एक जैसा ही मिलता है, फिर भी लोगों के जीने में कितना अंतर आ जाता है। ऐसा होता है लोगों का अपने जीवन के प्रति नजरिए की वजह से, वरना जीना तो सभी को आता है। अक्सर हम जीवन में दिशाहीन हो जाते हैं। जिसके चलते अपने जीवन को उस मोड़ पर ले जाते हैं, जहां आस पास खुशियों का कोई ठिकाना नहीं होता। जीवन में आशाओं के पूरे ना होने से तनाव भी आने लगता है। ऐसे में हौंसले देने वाले दो बोल सुनने को मिल जाए तो इंसान धन्य हो जाता है।

आपके जीवन के तनाव को कम करने और आपको दिशा का ज्ञान कराने के लिए हम कुछ सबसे अलग “Life Quotes in Hindi” आपके सामने रख रहे हैं। इनको पढ़ने से और इनको अपने जीवन में अमल में लाने से आपके जीवन में काफी सुधार आएगा। आपको जीने का नया तरीका नजर आएगा। आने वाली चुनौतियों के लिए आपके मन में जुनून का अहसास जागृत होगा। ये सरल परंतु कारगर जीवन विचार आपकी बहुत मदद करेंगे। तो इन्हें ध्यान से और अंत तक पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें। आशा है कि आपको हमारे द्वारा संकलित “Life Quotes in Hindi” पसंद आयेंगे।
100+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी
Life Reality Motivational Quotes in Hindi
1. ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर।

2. खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है
जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो।
3. बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते
तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।

4. हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नहीं होते
जितना हम कभी कभी खुद को मान लेते है।
5. अगर शब्द हैं हम तो वो पूरी भाषा है टूट गए हैं सपने तो वो फिर भी आशा है
उसको तो बस तुम्हारी खुशी की अभिलाषा है और तो कुछ नहीं बस यही मां की परिभाषा है।
6. कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता
क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।
7. जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा
ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत।

8. हार जाने के डर से जो अगर नहीं बढ़ाए अपने कदम
आप ही बताए कैसे अपनी कामयाबी को पा लेंगे हम।
9. पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता
बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से।
10. अगर आप गलत हैं, तो माफी मांग ले
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें।
Happy Life Quotes in Hindi
11. दुनिया में ऊंचाई उन्होंने ही पाई है, जिसने बिना मदद के कोशिश की है।

12. हमारे जीवन में होने वाली बुरी चीजें
हमे उन अच्छी चीजों के सामने रख देती है, जो होने वाली है।
13. हम तो रोज खुद को पढ़ते है और रोज छोड़ देते हैं
हमारी बातें मत करो साहब, हम तो हर रोज जिंदगी का पन्ना मोड़ देते हैं।
14. हुनर तो हर एक में है साहेब
बस किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है।

15. खुशी से संतुष्टि मिलती है, और संतुष्ट हो जाने से खुशी
फर्क सिर्फ इतना है, खुशी बस कुछ समय की है जबकि संतुष्टि उमर भर की।
16. घमंड की सबसे खास बात ये है कि
ये आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो।

17. रिश्तों के बाजार में कुछ इस तरह रिश्तों को सजाया जाता है
ऊपर से तो अच्छा दिखाया जाता है, अंदर ना जाने क्या मिलाया जाता है।
18. अपनी पीठ की मजबूती को बढ़ाए
शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है।

19. अरसे हो गए हैं अरसों को
वक्त था जब चार दोस्त मिलके बात किया करते थे।
20. माना कि जो हम चाहते है वो आसानी से नहीं मिलता
पर ये भी तो सच है, हम वो चाहते ही नहीं है जो आसानी से मिलता हो।
Love Quotes in Hindi
21. दुःख और सुख कभी सदा के लिए नहीं रहते
ये तो जीवन के पहिए के समान, कभी ऊपर कभी नीचे होते रहते है।
22. किसी इंसान की हस्ती को अंदाजे से मत नापिए
अंदाजे अक्सर अनुभव के सामने घुटने टेक देते हैं।
23. तुम्हारा प्यार था गुलाब के उस फूल की तरह
वक्त के साथ मुरझा गया उसकी पंखुड़ियों के जैसा
पर जहन में अब भी मेरे खुशबू उसकी ना जाने क्यों जिंदा है।
24. जिसके सामने ना साबित करना पड़े मुझे खुद को
ऐसा इंसान चाहिए जिंदगी में, बाकी शक तो पूरी दुनिया करती ही है।
25. जिंदगी तो है बस एक खेल के समान
निर्णय है आपका, खिलाड़ी है हो जाना या कोई खिलौना।
26. व्यक्ति नहीं उसका वक्त बोला करता है
वक्त जब ख़राब हो तो व्यक्ति कितना ही बोल ले, कोई नहीं सुनता

27. दुनिया को सफाई देने में वक्त ना लगाए
अपने काम में सफाई लाए, दुनिया तो खुद आपकी बात करेगी।
28. पत्थर की कमी है कि उसमे चोट बहुत है
पर यही तो उसकी खूबी है कि उसमें चोट बहुत है।
29. जिंदगी और समय संसार के सबसे श्रेष्ठ अध्यापक है
जिंदगी समय का सही इस्तेमाल बता देती है, वहीं समय जिंदगी का मोल।
30. एक जैसी ही तो थी वो माचिस की तीलियां
फिर क्यों कुछ ने दिए रोशन किए, तो किसी ने घर जला दिए।
Short Quotes in Hindi
31. ना तो शाखाओं से पनाह मिली
और ना ही हवाओं से मिला सहारा
वो पत्ता आवारा ना हो जाता तो क्या करता।
32. उड़ी जा रही है हाथों से पल पल जिंदगी रेत सी
और हमें मालूम हो रहा है कि हम बड़े हो रहे हैं।
33. किसी को तोहफा देना है तो अच्छे वक्त का दो
क्योंकि हर चीज वापिस ली जा सकती है, पर किसी को दिया अच्छा वक्त नहीं।
34. जीवन में आत्मसंयम सबसे महत्वपूर्ण है
अगर आपने खुद पर काबू पा लिया, तो आप किसी भी चीज पर काबू पा सकते हो।

35. कोई अगर आपकी गलतियां निकाले तो खुश होइए
क्योंकि कोई है जीवन में जो अपना समय आपको दोष रहित बनाने में दे रहा है।
36. अब जब शुरू कर दिया है सफर तो मंजिल की फिकर नहीं
निकल गए हैं घर से जो हम तो कल पहुचेंगे तो जरूर कहीं ना कहीं।
37. भोजन की कीमत भूख से होती है
उसी प्रकार ईश्वर की कीमत दुःख आने से होती है।

38. खूबसूरत जिंदगी के लिए सुख और दुःख दोनो ज़रूरी है
जिस प्रकार बारिश और सूरज की किरणें दोनो चाहिए इंद्रधनुष के लिए।
39. लड़ाई शुरू तो कोई भी कर लेता है जनाब
जिसमे खत्म करने का हुनर है उसकी बात ही अलग है।
40. किसी की फितरत को आप बदल नहीं सकते
प्याज को चाहे कितना ही प्यार से काटो, आंसू निकल ही आते हैं।
Good life quotes in hindi
41. फूल चाहे कितनी ऊंची टहनी पर लगा हो
लेकिन वो खिलता तभी है अगर मिट्टी से जुड़ा हुआ हो।

42. यूं तो शहर में कई लोग खफा है हमसे
बस हम है कि सामने से शिकवा जताया नहीं करते।
43. कुछ अलग करना है तो भीड़ से अलग होके चले
भीड़ से साथ जरूर मिलता है, पर भीड़ पहचान छीन लेती है।
44. जीवन में हर कोई आपके प्रति वफादार नहीं होता
वो बस अपनी जरूरत के लिए वफादार होते हैं
एक बार जरूरत पूरी हो जाए तो उनकी वफादारी भी बदल जाती है।
45. जिंदगी तो ऐसे ही कई करवटें बदलती है
कभी तूफान सी तेज और कभी शांत समंदर सी चलती है।

46. सूर्योदय और सूर्यास्त से सीखिए कि कुछ स्थाई नहीं है
इसलिए जितना हो सके मुस्कुराते हुए इस जीवन को जिए।
47. लोग कहते हैं हमारा भाग्य खराब है
अब सौभाग्य तो उसी को मिलता है, जिसने खुद को उस काबिल बनाया है।
48. मेरे सत्य से जग रूठ रहा है, झूठ से भगवान
दोनों जिससे प्रसन्न हो मुझसे, मुझे नहीं उसका ज्ञान।
49. बारिश की बुंदे झील में गिरकर खुद की पहचान खो देती है
वही बूंद फूल पर गिर जाए तो मोती की चमक ले लेती है
बूंद तो दोनों ही समान है बस जगह के हिसाब से मायने बदल गए।
50. अपने किरदार पर इतना काम करो
कि इतने लायक हो जाओ, लोग तुम्हारे बारे में बोलने के लायक़ ना रहे।
Motivational quotes on life in hindi
51. लोग सोचते हैं जिंदगी को वो लोग समझ कर बैठे हैं
पर कौन बताए नादानो को बात गहरी है, सब किनारे पर बैठे हैं।
52. समय से अपनी गलती ना मानना ही सबसे बड़ी गलती है।

53. कभी हर बात से फर्क पड़ता है, कभी तुम अनजान हो मेरे लिए
भूल जाऊं मैं तुम्हे, पागल हो गए हो क्या तुम तो जान हो मेरे लिए।
54. शक्ति चाहिए तो ज्ञान पर काम करो, सम्मान चाहिए तो चरित्र पर।

55. इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ जिद्दी परिंदा है
उम्मीदों से ही हारा हुआ है और उम्मीदों पर ही जिंदा है।
56. लोग क्या कहेंगे सोच कर जिंदगी जीने वाले
कभी ये सोचा है कि भगवान क्या सोचेंगे।

57. जिंदगी एक आईने के भांति है
इस पर मुस्कान तभी होगी जब आप मुस्कुराएंगे।
58. जीवन में विपत्तियों का सामना किए बगैर, ताकत का अहसास नहीं होता।
59. जिंदगी नहीं मौत है जो एक बार मिलती है
जिंदगी तो ए दोस्त हर रोज नए तमाशे लाती है।
60. बुद्धिमान वो नहीं है जो स्कूल में अव्वल आते है
बुद्धिमान तो वो हैं जो जीवन की परीक्षा में अव्वल आते है।

Good Morning life quotes in hindi
61. मिलता तो बहुत है हमे जिंदगी में
बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल नहीं है।
62. हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहा है
उन्हें कैसे बताऊं कि ये तो कुछ काम अधूरे है, वरना जीना तो मुझे भी आता है।
63. जीवन के दो हसीन उपाय है
पहला तो जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो
और दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।
Sad Life Quotes in Hindi
64. कई रंग है जिंदगी के बस देखने का नजरिया चाहिए
अब एक खुशी के रंग को ही देखते रहे तो जीने का मजा क्या रहेगा।
65. मुझसे नाराजगी है तो छोड़ दे ए जिंदगी मुझे
पर यूं रोज रोज मेरा तमाशा तो मत बनाया कर।
66. समय बदल गया है कुछ इस कदर तक
पहले दौर पत्थर का हुआ करता था, अब आदमी पत्थर का है।
67. अब खुदको मैं कितना बदलू जीवन के लिए
ऐ जिंदगी मुझमें थोड़ा मुझको भी बाकी रहने दे।
68. यदि आप अहंकार और गुस्से से भरे हुए है
तो मुस्कुराए आपको किसी और दुश्मन की जरूरत नहीं है।
69. ना जाने क्यों कर लेते है हम ऐतबार गैरों पर
जबकि जिंदगी का सफर काटना है हमे अपने ही पैरों पर।
70. कभी मत सोचना की आप जीत नहीं सकते
जिस दिन सोच लिया कि आप जीत सकते हो, आधी लड़ाई खत्म है।
Thoughts about Life in Hindi
71. जिंदगी की किताब के पन्ने बहुत नायब हैं
कुछ को खोलो तो मंद खुश्बू आती है, तो कुछ को पलटने का मन ही नहीं करता।

72. खुद की जिंदगी से ज्यादा उन्हें लोगो की फिकर है
इंसान आज कल एक दूसरे से जलने की बीमारी से पीड़ित है।
73. दिल से ज्यादा तो महफूज जगह नहीं जिंदगी में
इज़ाजत हो तो क्यों ना आपको हम हमारे दिल में रख ले।
74. बहुत आसान हो जायेगा जिंदगी का सफर
आप हमें याद करना, हम मंद से मुस्कुरा देंगे।
75. गरीब नहीं है इस दुनिया में इंसान कोई
जब तक वो उतना कमा पा रहा है, जितनी उसकी ज़रूरत है।

76. पानी के ऊपर तस्वीर कहां बनती है
ख्वाबों के सहारे तकदीर कहां बनती है
किसी भी रिश्ते की नीव को खुशी से रखिए
जिंदगी है जनाब बार बार मौका कहां देती है।
77. जिंदगी उसी को आजमाती है, जो हर मोड़ पर चल जाना जानता है
पा कर तो खुश हर कोई हो जाता है
जिंदगी तो उसकी होती है, जो खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
78. लोगों की बातो को दिल पर मत लगाइए
लोग तो अमरूद मीठे पूछ कर लेते हैं और खाते नमक लगाकर हैं।
79. जिंदगी ने जीने का मौका हर किसी को दिया है
कोई तो दिल से जी रहा है और कोई बस दिल रखने के लिए।
80. एक दिन आएगा जब खुद से शिकवा करोगे तुम
कि वक्त कर मौका सामने था और तुम दुनिया में उलझ के रह गए।
life struggle motivational quotes in hindi
81. जीवन को सुकून के सहारे नहीं जुनून के सहारे काटा जा सकता है
आने वाली समस्याओं में सुकून ढूंढने की बजाए जुनून से सामना कीजिए।

82. चाहते कर लेने मात्र से नहीं गिरने फूल झोली में
कर्तव्य के शाखा को भी तो हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा कोसने से तकदीरों को
अपने हिस्से का दिया तो खुद जलाना होगा।
83. जब हजार गलतियों के बाद भी आपको अपने जीवन से प्रेम है
तो किसी इंसान की एक गलती की वजह से उससे नफरत क्यों करने लगते हैं।
84. खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो
सहारो के भरोसे जिंदगी को कितना खूबसूरत बना लोगे।
85. जीवन के सफर की शुरुआत कमजोर धागे से हो तो
पूरी उमर बस गांठ बांधने में ही निकल जाती है।
86. उड़ने में कहां बुराई है, खुल कर उड़िए
पर उतना ही कि जमीन से पैर ना लड़खड़ा जाए।

87. इंसान एक बक्से के जैसा है जुबान जिसका ताला है
ताला खुलने के बाद ही पता चलता है बक्से में कोयला है या सोना।
88. जो तुम्हें भूल गए हैं वो भी याद करेंगे, जरा उनके मतलब के दिन आने तो दीजिए।
89. वक्त से आगे बढ़ कर भी नहीं जिया जाता
वक्त से पीछे बिछड़ कर भी नहीं
जीवन का पहिया वक्त के साथ जमाए रखिए, सफर सुखदाई होगा।
90. सारा मसला तो जिंदगी में ख्वाइशों का ही है
ना ही तो अब किसी को गम चाहिए और ना किसी को कम चाहिए।

Daily Life quotes in Hindi
91. समझदार व्यक्ति यदि संबंध निभाना छोड़ दे
तो समझ लीजिए कि उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
92. यूं तो ना छोड़ो जिंदगी की किताब को खुला
समय की हवाएं ना जाने कौन सा पन्ना पलट देंगी।
93. किसी इंसान के आज को देख के उसके कल का मजाक ना उड़ाओ
समय की ताकत कुछ इस कदर है कि कोयले को वो हीरा बना देता है।
94. आपके जीवन की परवाह आपके अलावा उनको भी है
जिनको आपकी हर बात तब भी समझ आती है, जब आपने कुछ कहा न हो।
95. बड़ी चालाकी करती है ए जिंदगी तू हमसे
रोज नया दिन रिश्वत में देकर चुपके से उमर छीन लेती है।

96. पानी की फितरत तो देखिए जरा
उनकी आंखों में उतर आता है, जिनके खेत सूखे हैं।
97. शीशा और रिश्ता दोनों ही नाजुक बहुत है
शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से।
98. कोई इंसान खुद से ही तो हमारा मित्र या शत्रु बन कर नहीं आता
हमारा व्यवहार और चरित्र ही तो उसे उसका रूप प्रदान करता है।
99. ज्ञानी हो या अज्ञानी सबको समझाया जा सकता है
पर जो अभिमानी है उसको नहीं समझा सकते, उसको वक्त समझाता है।

100. बात तो बस संस्कारों और आदर की होती है
वरना बताए जो इंसान सुन सकता है तो क्या वो सुना नहीं सकता।
Life time quotes in hindi
101. अपने वजूद पर इतना ना इतरा ए जिंदगी
वो तो मौत बड़ी दयावान है, तुझे मोहलत देती जा रही है।
102. समय की कीमत बस इतनी सी है दोस्त
समय अगर गलत है तो मजाक भी गलती लगने लगता है
और समय अगर सही हो तो गलती भी मजाक में निकाल दी जाती है।
103. अजीब फितरत है लोगों की इस दुनिया में
अगरबत्ती खरीदते भगवान के लिए है, पर खुशबू खुद की पसंद की चाहिए।

104. हल्के हल्के बढ़ रही है चहेरे पर लकीरें
लगता है नादानी कम और तजुर्बा बढ़ता जा रहा है।
105. कुछ लोगों की ऊंचाई पर जाने की जल्दी
उन्हें लोगों का साथ पाने की बजाए बड़े लोगो के पैर पकड़ने पर मजबूर कर देती है।
106. पैर से कांटा निकल जाने पर चलने में जितना सुकून आता है
उसी तरह का अहसास मन से अहंकार निकल जाने से जीवन में होता है।
107. जिसके पास जरूरत से अधिक है, वो उसका नसीब
जिसके पास पर्याप्त है फिर भी रो रहा है, वो बदनसीब
और जो कम होने पर भी खुश है, उसे ही खुशनसीब कहते हैं।
108. मंजिल मिलेगी यकीनन उनको, ये फैले हुए परिंदे के पंख बोलते है
चुप रहते है समझदार लोग अक्सर, जमाने में उनके हुनर बोलते हैं।

109. खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा
अभी मेरी सारी उड़ान बाकी है,
जमीन पर मंजिल नहीं है मेरी
नापने को तो अभी आसमान बाकी है।
110. मिली थी जिंदगी हमे किसी काम आने के लिए
पर बीत रहे हैं हर पल कागज के पन्ने कमाने के लिए।
111. लोग अगर पूछते हैं कि तुम क्या काम करते हो
तो ये आपको मिलने वाली इज्जत का हिसाब लगाने का तरीका है।
यह भी पढ़े: Top 100 Best Motivational Quotes In Hindi For Students Life