100 Best Friendship Dosti Shayari | सच्ची दोस्ती शायरी
Dosti Shayari In Hindi: जैसा की आप जानते है की दोस्ती दुनिया का सबसे खास रिश्ता है। चाहे दुनिया इधर की उधर हो जाए सच्ची दोस्ती कभी साथ नही छोड़ती। दोस्ती का रिश्ता बचपन की नादानियो, खट्टी मीठी यादों, शरारतों, और खेल कूद से भरा होता है। एक सच्ची दोस्ती ही दुनिया में एकमात्र ऐसा रिश्ता है जिसमे कोई दिखावा नहीं होता न ही कोई मिलावट होती है। हमारे जीवन में ऐसी बहुत सी बाते है जिसे हम अपने घर वालो से भी शेयर नही कर पाते। लेकिन ऐसी सभी बाते हम अपने दोस्तो से सांझा कर सकते है।

जीवन में सच्चे दोस्त का मिलना बहुत बड़ी खुशनसीबी है, आपका सच्चा दोस्त हमेशा आपके साथ होता है चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। क्या आप अपने दोस्त के लिए कुछ अच्छी शायरी तलाश कर रहे है, तो यहां आकर आपकी तलाश खत्म होती है। यहां Dosti Shayari की एक नई सूची है जो आपको और आपके दोस्त को ज़रूर पसंद आयेगी। यह शायरी आप अपने दोस्तो को भेज कर अपनी भावनाएं उनके प्रति व्यक्त कर सकते है।
100 Best Friendship Dosti Shayari In Hindi | सच्ची दोस्ती शायरी
अनमोल दोस्त शायरी – Friendship Dosti Shayari
1. ” मेरे दिल के सभी एहसास लेलो,
मेरे दोस्ती के सभी राज लेलो,
वादा है कभी साथ न छूटेगा तुम्हारा,
मेरी दोस्ती का चाहे इम्तेहान लेलो। ”

2. ” मेरी नजर को तुम्हारी नजर की तलाश है,
आपके चेहरे में बहुत कुछ खास है,
आपसे दोस्ती ऐसे ही न हुई हमारी,
शायद हमारी किस्मत ही कुछ खास है। ”
3. ” जब भी सुकून नही मिलता,
इश्क की बस्ती में,
तब में सीधा खो जाता हु,
अपने यारो की बस्ती में। ”

4. ” कुछ रिश्ते ऐसे है जो अनजाने में बन जाते है,
पहले जिदंगी से फिर दिल से जुड़ जाते है,
कहते है दोस्ती उसे जिसमे,
अनजाने में ही कुछ अपने बन जाते है। ”
5. ” हम दोस्त को कभी रुलाते नही,
दिल में बसाकर उसे भुलाते नही,
जान भी दे देंगे तुम्हारी खातिर,
फिर भी लोग कहते है हम दोस्ती निभाते नही। ”

6. ” दोस्ती करके देखे वो इश्क से कम नहीं होती,
इश्क के बिना भी जिदंगी खतम नही होती,
साथ मिले अगर आप जैसे दोस्तो का,
तो यह जिदंगी जन्नत से कम नही होती। ”
7. ” सच्चे याराने की यही है सबसे खास बात,
मुश्किल जैसे कैसी भी हो,
वो नही छोड़ते कभी साथ। ”

8. ” दिल में अपने हमे बसाए रखना,
अपने दिल के चिरागो को जलाए रखना,
जिदंगी का सफर लंबा है दोस्त,
अपनी जिदंगी का हिस्सा हमे बनाए रखता। ”
9. ” दोस्ती ने मुझे काफी कुछ सिखा दिया,
मुझे परेशानियों में जीना सिखा दिया,
रब का शुक्रिया करती हु हमेशा,
उसी ने मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया। ”

10. ” दुआ मांगी मेने, मुझे खुशियां मिल गई,
जीवन में रोशनी मांगी, रोशनी मिल गई,
रब से गुजारिश थी कोई साथ चलने वाला मिले,
खुदा से कहते ही मुझे दोस्ती मिल गई। ”
Also Read: 100 Best Attitude Shayari In Hindi English 2023 | तेवर शायरी