Top 201 Best Thought In Hindi | आज का थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

थॉट ऑफ़ डे बताइए

181. काम करना है तो अभी करे, उसे आगे के लिए टालने की आदत सबसे बुरी आदत होती है।

182. अपने दिन को इस प्रकार व्यवस्थित करे कि आप अपने दिन का संपूर्ण रूप से उपयोग कर सके।

183. हर दिन को ऐसे जियो कि जैसे ही आज का दिन ही आखिरी दिन हो।

Thought of the day motivational
Thought of the day motivational

184. पैसा ज्यादा आ जाए तो उसे बांटना सीखे, यही आपको महान बनाएगा।

185. मन में यदि पाप कर्म घर करने लगे तो उसी समय अच्छे व्यक्ति से संपर्क करे।

186. दूषित विचारो को जितना जल्दी अपने मन के घर से बाहर निकाल कर देंगे उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

187. स्वयं का ध्यान रखना सीखे क्योंकि आपका शरीर ही आपका साथ निभाएगा।

188. लगातार काम करते रहेंगे तो दिमाग थक जाएगा। उसे कुछ समय के लिए आराम अवश्य दे ताकि आप आगे और बेहतर कर सके।

Bhakti Quotes in Hindi
Bhakti Quotes in Hindi

189. मन मजबूत है तो पैर भी अपने आप मजबूत बन जाते हैं और ये आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा कर ही दम लेते हैं।

190. सारा जहाँ आपका है, बस आप उसे सही नजरिये से देखने की आदत डाले।

थॉट ऑफ़ द डे फॉर स्टूडेंट्सThought in Hindi

191. आप ओरो का सम्मान करेंगे तो वे भी आपको सम्मान देंगे।

Positive thoughts quotes
Positive thoughts quotes

192. अपनों के काम में हाथ बंटाएंगे तो वे भी आपकी समय समय पर सहायता करने से नही हिचकिचाएंगे।

193. किस बात पर विश्वास करना है और किस पर नही, यह आप पर ही निर्भर करेगा।

194. किस समय पर क्या बोलना है और क्या नही, यह पता चल जाए तो आधी मुश्किलें हल हो जाएँगी।

chanakya thoughts in hindi
chanakya thoughts in hindi

195. मित्रता में ऊँच नीच कभी नही देखी जाती है और यदि वह देखी जाए तो उसे मित्रता नही कह सकते है।

196. हालत व्यक्ति को बदल देते है। इसलिए किसी को पहली बार में ही जज करने की आदत छोड़ दे।

alone thoughts in hindi
alone thoughts in hindi

197. हमेशा दूसरों में ही कमियां निकालते रहोगे तो खुद के बारे में समय कब निकालोगे।

198. कभी खुद के साथ भी समय बिताओ, तभी अपने आप को अच्छे से पहचान पाओगे।

krishna positive thoughts in hindi
krishna positive thoughts in hindi

199. जो आपके सामने हमेशा सच खोल कर रख दे, उसे कभी भी अपने से दूर ना करो।

200. भीड़ में तो हर कोई चिल्ला देता है लेकिन जो अकेले में भी ऐसा काम कर दे, जो तहलका मचा दे, उसी ही महा मानव कहा जाता है।

201. जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक तक नही समझती दुनिया को अक्सर उन्हीं लोगों ने बदला है।

latest thought in hindi
latest thought in hindi

यह भी पढ़े:

Top 100 Best Suvichar In Hindi | जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

100+ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2022

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *