100 Best Life Status In Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Real Life Status in Hindi

81.         कतरा-कतरा जिंदगी बितती चली जायेगी

आप हर लम्हा-लम्हा ईश्वर को याद करते रहिए।

82.         खाली पलकें झुका लेने से नींद कहां आती है जनाब

सोते तो वो लोग हैं, जिनके जहन में किसी की यादें नहीं होती।

83.         वक्त का पासा पूरी तरह पलट भी सकता है

जो तुम सह सको बस उतने ही सितम कर इंसान।

84.         कभी पलकों पर आंसू तो कभी लबों पर शिकायत है

मगर ए जिंदगी मुझे तो फिर भी तुमसे ही मोहब्बत है।

attitude status for girls in hindi
attitude status for girls in hindi

85.         खामोश रही वो तितली, जिसमें रौनक के रंग हजार है

कौआ करता रहा शोर अपना, ना जाने किस गुमान पर।

86.         इस बात से फरक नहीं पड़ता आपकी सफलता की रफ्तार कितनी है

बस आप आज भी उन लोगों से आगे हो, जो कोशिश करने से कतराते हैं।

87.         नजरों में वह दोस्त शख्स इतना खराब है

गलती उस नाचिज की बस इतनी है कि वो कामयाब है।

dosti status in hindi
dosti status in hindi

88.         अपनी शख्सियत की तुम्हें क्या मिसाल दूं यारों

लाखों मशहूर हो गए, हमें यूं बदनाम करते करते।

89.         कभी फुर्सत मिले तो हमे जरूर बताना

वो कौन सी ख्वाइश थी जो मैं पूरी ना कर सका तुम्हारी।

90.         हर वक्त नया चेहरा, हर वक्त नया वजूद

आदमी ने आईने को हैरत में डाल दिया है।

emotional status in hindi
emotional status in hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *