जानिए रणबीर आलिया की शादी में कौन-कौन पंहुचा, शादी की रस्मो में पहुंचे यह सेलिब्रिटीस..
रणबीर आलिया की शादी बड़े गुपचुप तरीके से हो रही है। रणबीर और आलिया के रिश्तेदार ने भी सही से नहीं बताया की शादी कब हो रही है। लेकिन नीतू कपूर ने फाइनली यह घोषणा कर ही दी के शादी आज यानि 14 अप्रैल को हो रही है। शादी का खुमार पुरे देश में सर चढ़ कर बोल रहा है। सभी लोग उत्साह में है की रणबीर और आलिया की शादी हो रही है। शादी में कोई बाधा ना आये इसलिए रणबीर और आलिया के घरवालों ने शादी को सस्पेंस रखने का फैसला किया था। रणबीर और आलिया की शादी देश की बड़ी शादियों मेसे एक होगी तो ज़ाहिर सी बात है की इसमें कई नामी और बड़े सेलिब्रिटीस दिखाई देंगे। जानना यह दिलचस्त होगा की ऐसी सीक्रेट शादी में किन-किन लोगो को आमंत्रण यानि इनवाइट किया गया है। तो चलिए आपको आगे बताते है की रणबीर आलिया की शादी में कौन-कौन सेलिब्रिटीज पहुंचे है।
रणबीर आलिया की शादी की डेट को क्यों रखा गया सस्पेंस !
रणबीर और आलिया की शादी को इतना सस्पेंस रखा गया के इन दोनों के परिवार ने मिडिया को बहुत गुमराह किया। मिडिया ने काफी जानकारी हासिल करने की कोशिश करी और इनके परिवार वाले जहा पे भी गये वहा मिडिया पहुंच जाती, लेकिन मजाल किसी ने भी सही से जवाब दिया हो। मिडिया गुमराह होती रही और साथ में उनके फेन्स का दिमाग घूमता रहा के आखिर शादी कब होने जा रही है। शादी की डेट को सीक्रेट इसीलिए रखा गया की कुछ दिनों पहले भी यह खबर आई थी की रणबीर और आलिया की शादी में आतंकवादी हमला हो सकता है। तो ऐसी कई सारी मुश्किलों और परिवार की सुरक्षा के चलते शादी की डेट को सही से नहीं बताया गया। वैसे भी हमने पहले भी देखा है की ऐसी हाई प्रोफाइल शादी में सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाता रहा है। हमने पहले भी देखा है की विक्की और कटरीना की शादी का भी कुछ ऐसा ही हाल था। इसीलिए यह जानना काफी एक्साइटमेंट भरा होगा की शादी में किन खास सेलेब्स को बुलाया गया है। तो चलिए अब आपको आगे आर्टिकल में बताते है की रणबीर और आलिया की शादी में किन खास मेहमानो को बुलाया गया है
रणबीर आलिया की शादी में पहुंचे यह मेहमान..
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की डेट काफी कंफ्यूसन से भरी रही। फाइनली रणबीर और आलिया की शादी में मेहमानो के आने का सिलसिला शुरू हो चूका है। तो चलिए आपको बताते है की रणबीर और आलिया की शादी में कौन-कौन पंहुचा। सबसे पहले रणबीर कपूर के वास्तु हाउस में पहुंची नीतू कपूर उसके बाद महेश भट्ट, पूजा भट्ट फिर कपूर फॅमिली की बात करे तो करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान उसके बाद आयी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी उसके बाद मशहूर डिरेक्टर और प्रोडूसर करन जोहर पहुंचे, उसके बाद अयान मुखर्जी पहुंचे उसके बाद करीना और करिश्मा की माँ रीमा कपूर, भरत साहनी अभी भी मेहमानो का आना शुरू ही है। लेकिन इसके साथ एक और खूबसूरत बात हुई की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीसर भी रिलीस कर दिया गया। इसे हम सहयोग कहे या जान बूझकर किया गया। जो भी हो लेकिन यह कपल इस टीसर में कमाल का दिख रहा है।
Also Read: विराट कोहली की भाभी बन सकती है सोनाक्षी सिन्हा, बड़ी ख़बर जल्द ही कर सकती है शादी..