|

आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने 3 शतक लगाके रच दिया इतिहास, इन खिलाड़ियों का टुटा रिकॉर्ड !

आईपीएल 2022 में विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुवे शतक जड़ दिया है। जोस बटलर इंग्लैंड की टीम से खेलते है। आईपीएल 2022 में वह राजस्थान रॉयल के साथ खेल रहे है। जोस बटलर अच्छे विकेट किप्पर साथ साथ बेहत ही अच्छे हार्ड हीटर भी है। इंग्लैंड की टीम में भी जब भी जोस खेलते है तब तूफानी बल्लेबाज़ी का ही नज़ारा देखने को मिलता है। वैसे ही इस आईपीएल 2022 में भी यही आलम रहा है। आपको बतादे की बटलर का यह तीसरा शतक है और आईपीएल इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ हो चुके है। जोस बटलर लगातार 3 शतक लगानेवाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ बन चुके है। चलिए जानते है बटलर ने किन-किन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने 3 शतक लगाके रच दिया इतिहास, इन खिलाड़ियों का टुटा रिकॉर्ड !
आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने 3 शतक लगाके रच दिया इतिहास, इन खिलाड़ियों का टुटा रिकॉर्ड !

जोस बटलर ने 3 शतक लगाके धवन और जेल को छोड़ा पीछे..

दरहसल राजस्थान और दिल्ली के बिच चल रही आईपीएल मैच में दिल्ली ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जोस बटलर और देवदत्त पडिकल ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते हुवे दोनों ने अर्ध शतक लगा दिया और बाद में देवदत्त अपना विकेट गवा बैठे। विकेट गिरने के बाद भी बटलर नहीं रुके और उन्होंने चौके छक्के बरसाने शुरू रखा और एक और शतक लगाके आईपीएल में एक नया इतिहास रच डाला। जोस बटलर ने मात्र 57 गेंद में ही शतक जड़ दिया। वह सिसन के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है। बटलर ने 9 चौके और 9 छक्कों के साथ 65 बोल खेलके 116 रन बनाये। अब बात करते है की बटलर ने आईपीएल के इतिहास में किन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड बनाया।

जोस बटलर ने 3 शतक लगाके धवन और जेल को छोड़ा पीछे..
जोस बटलर ने 3 शतक लगाके धवन और जेल को छोड़ा पीछे..

जोस बटलर अगर 4 शतक लगते है तो इस बड़े खिलाडी की करेंगे बराबरी

कप्तान संजू सेमसन ने भी चौके छक्के लगाके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया और फिर राजस्थान की पारी 20 ओवर खेलके 2 विकेट गवाके 222 रन का बड़ा स्कोर हासिल किया। अब बात करते है उन खिलाड़ियों की जो आईपीएल में सबसे ज़्यादा शतक बनाया है। उनमे शिखर धवन, क्रिस गेल, शेन वॉटसन और हाशिम आमला ने 2-2 शतक लगाए है। और जोश बटलर इन तीनो को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पर पहुंच चुके है। बटलर विदेशी खिलाड़ियों में नंबर 1 पर बिराजमान हो गए है। लेकिन आईपीएल के सभी खिलाड़ियों की बात करे तो एक ऐसा खिलाडी है जो जिन्होंने 4 शतक लगाये है जी हां हम बात कर रहे है, आईपीएल 2016 में 4 शतक जड़ने वाले विराट कोहली की अभी भी वह पहले पायदान पे बिराजमान है। लेकिन जिस तरह जोस बटलर बल्लेबाज़ी कर रहे है। लगता है उनके लिए विराट का रिकॉर्ड तोडना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Also Read: धोनी की पत्नी साक्षी का छलका दर्द, कहा धोनी से शादी करने की चुकानी पड़ रही है यह बड़ी किंमत..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *