|

आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर बोला सबसे बड़ा जुठ, यह जुठ रणबीर भी नहीं पचा पाएंगे..

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर बड़ी चर्चाये हो रही है। आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे शायद रणबीर कपूर भी शायद ही पचा पाए यह बात। बातो ही बातो में आलिया भट्ट ने ऐसा जुठ बोल दिया जिसे पचा पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। आलिया इन दिनों अपनी फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जमकर प्रमोशन कर रही है। इस दौरान उन्होंने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया और इसमें उन्होंने रणबीर कपूर से शादी को लेकर बात की। लेकिन यहाँ बोलते-बोलते आलिया इतना बड़ा झूठ बोल गई कि खुद रणवीर भी उनके इस झूठ को नहीं बचा पाएंगे। चलिए जानते है पूरी बात..

आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर बोला सबसे बड़ा जुठ, यह जुठ रणबीर भी नहीं पचा पाएंगे..
आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर बोला सबसे बड़ा जुठ, यह जुठ रणबीर भी नहीं पचा पाएंगे..

आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर बोला यह जुठ

रणबीर के साथ शादी करने को लेकर आलिया ने कहा शादी हमारे दिमाग में है, लेकिन हम थोड़ी शांति चाहते हैं। हम तय कर चूके हैं कि हम एक रिलेशनशिप में हैं। हमें शादी भी करनी है, लेकिन अब शादी के सवाल से आगे बढ़ जाओ। इसे जब होना होगा तब हो जाएगी। जब मैं चाहूंगी जब रणवीर चाहेगा, शादी होने में समय लगता है, मैं तो रणवीर से अपने दिमाग में पहले ही शादी कर चुकी हूँ। यह भी छोड़िये जब मैंने पहली बार रणवीर को ऑन स्क्रीन देखा था, उसी दिन मैंने तय कर लिया था, की रणवीर से ही शादी करुगी, तब मैं बहुत छोटी सी स्वीट लड़की थी।

आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर बोला यह जुठ
आलिया भट्ट ने रणबीर से शादी को लेकर बोला यह जुठ

रणबीर कपूर पहली बार फ़िल्म सांवरिया में नजर आए थे। ये साल 2007 में रिलीज हुई थी। उस वक्त आलिया की उम्र महज 14 साल की थी। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने रणवीर से शादी की प्लानिंग भी कर ली थी। दूसरी बात यह है, कि रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर से पहले आलिया ने चार और लोगों को डेट किया था, जिनमें रमेश दुबे, अली दातारकर, केविन मित्तल और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम है। अब या तो आलिया भट्ट जुठ बोल रही है या तो फिर इन लड़कों के साथ वो सिर्फ टाइम पास कर रही थी। फिलहाल आलिया का ये जुठ आपको कितना सच लगता है? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर कीजिए।

Also Read: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपनी ही माँ पर लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या है वजह..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *