|

लेजेंडरी लता मंगेशकर को लेके तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स से हुवी बड़ी भूल, असित मोदी ने पूरे देश से मांगी माफ़ी !

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स से एक ऐसी गलती हो गयी कि खुद शो के मेकर्स को सामने आकर पूरे देश से माफी मांगनी पड़ गई। तारक मेहता शो सालों से टेलीविज़न का नंबर वन शो बना हुआ है। टीआरपी की लिस्ट में हमेशा से इस शो का दबदबा रहा है। कई ऐक्टर्स के शो छोड़ देने के बाद भी इस शो पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लोग आज भी उसी चाव के साथ इस शो को देखते हैं। टेलीविज़न का यह अकेला ऐसा शो है जिसे बूढ़े बच्चे, जवान एक साथ देख सकते हैं। लेकिन हाल ही में इस शो में एक ऐसी भूल हो गई जिसके लिए शो के मेकर्स को लोगों से माफी मांगनी पड़ गई और ये गलती किसी और के लिए होती तो चल भी जाता, लेकिन यह भारी गलती स्वर्गीय लता मंगेशकर को लेकर हुई। जिसके बाद लोगों ने शो को लेकर कितनी खरी खोटी सुनाई कि मेकर्स को इसके लिए बहुत शर्मिंदा होना पड़ गया। चलिए आपको विस्तार से बताते है के असल में कहा गलती हुई।

लेजेंडरी लता मंगेशकर को लेके तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स से हुवी बड़ी भूल, असित मोदी ने पूरे देश से मांगी माफ़ी !
लेजेंडरी लता मंगेशकर को लेके तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स से हुवी बड़ी भूल, असित मोदी ने पूरे देश से मांगी माफ़ी !

इस गलत जानकारी की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स ने कबूली अपनी भूल..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 13 सालो से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है। देश के नंबर 1 टीवी शो में शो के मेकर्स कई बार शो में दर्शको को कुछ नयापन देने के लिए भरपुर कोशिश करता रहता है। लेकिन इस बार शो में एक ऐसा वाकया घट गया के लोगो ने इस गलती के चलते तारक मेहता के मेकर्स को खरी खोटी सुनानी शुरू करदी। दरअसल, शो के पिछले दो एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के मेंबर्स के बीच म्यूजिकल नाइट दिखाया गया, जहाँ पर आइकॉनिक गानों की चर्चा चल रही थी। इस डिस्कशन के बीच लता मंगेशकर का मोस्ट पॉपुलर गाना ”ऐ मेरे वतन के लोगों” को लेकर गलत जानकारी दी गई। कहा गया कि यह गाना 1965 में रिलीज हुआ था। हालांकि यह जानकारी गलत थी इसलिए लोगों ने इस पर हंगामा मचा दिया। जिसके बाद शो के मेकर्स घबरा गए और फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी ने एक माफीनामा जारी किया।

इस गलत जानकारी की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स ने कबूली अपनी भूल..
इस गलत जानकारी की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स ने कबूली अपनी भूल..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मेकर्स ने देश के सामने जारी किया माफीनामा

उन्होंने अपने माफीनामे लिखा, हम दर्शकों, फैन्स और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहते हैं। आज के एपिसोड में हमने अनजाने में बताया की गाना ”ऐ मेरे वतन के लोगों” साल 1965 में रिलीज हुआ था। हालांकि हमे इस भूल को खुद सही करना चाहिए। यह गाना 26 जनवरी 1963 को रिलीज हुआ था। हम वादा करते हैं कि भविष्य में और ज्यादा सावधान रहेंगे। हम आपके प्यार और सपोर्ट की सराहना करते हैं। इस माफी के सामने आने के बाद लोग इस मामले पर शांत हो गए, हालांकि छोटी मोटी गलतियाँ शो में हो जाती है। लेकिन यह गलती लेजेंडरी लता मंगेशकर को लेकर थी, इसलिए विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था।

Also Read: भाभीजी घर पर है की अंगूरी भाभी देगी इंटिमेंट सीन्स, लेकिन रखी यह शर्त..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *