ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के नैतिक ने लगाये अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप !
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नैतिक का किरदार निभाकर घर घर मशहूर हुए अभिनेता करण मेहरा ने अपनी पत्नी निशा रावल पर बेहद गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। करन और निशा बीते कुछ महीनों से अपनी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते साल निशा ने करन पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान करन को जेल तक जाना पड़ गया था। करण ने अब तक कई बार अपना रिश्ता बचाने की कोशिश की है और साथ ही उनके ऊपर लगे इल्जामों को गलत साबित करना चाहा है। हालांकि वो इस बारे में अभी तक कुछ ज़्यादा बोलते हुए नजर नहीं आए, लेकिन अब करण मेहरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
![ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के नैतिक ने लगाये अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप ! ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के नैतिक ने लगाये अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप !](https://vachanbaddh.com/wp-content/uploads/2022/05/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-karan-aur-nisha-News-1024x614.webp)
करन ने कहा मेरे जाने के बाद 11 महीनो से गैर मर्द के साथ रह रही है मेरी पत्नी !
करण ने निशा पर इस बार कई गंभीर आरोप लगाए है। टीवी नाइन को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि मेरे जाने के बाद से घर में एक गैर मर्द 11 महीनों से रह रहा है। करण ने कहा, मैंने सब कुछ सुनने के बाद उन्हें घर में आने दिया। हमने नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश की। अब पता चला कि मेरे जाने के बाद घर में एक गैर मर्द 11 महीनों से रह रहा है। वो अपने बीबी बच्चों को छोड़कर मेरे घर में घुसा हुआ है। ये सब लोगो को पता है और अब मैं अपनी लड़ाई लड़ूंगा। मैं अपनी पत्नी निशा की बेवफाई किसी भी हाल में साबित करके रहूंगा।
![ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के नैतिक ने लगाये अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप ! करन ने कहा मेरे जाने के बाद 11 महीनो से गैर मर्द के साथ रह रही है मेरी पत्नी !](https://vachanbaddh.com/wp-content/uploads/2022/05/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-karan-aur-nisha-latest-news-1024x614.webp)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के करन ने तोड़ी पत्नी को लेके चुप्पी !
उन्होंने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया है। मेरे 20 साल के करियर पर कीचड़ उछाला, अब मैं चुप नहीं रहूँगा। मैं अपना सब कुछ वापस लेकर रहूंगा। पिछले 1 साल मैं भयानक दर्द से गुजरा हूँ, अब और नहीं। करण ने इस इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि उन्होंने निशा का साथ देने वाले उनके तीन दोस्तों पर भी मानहानि का मुकदमा कर दिया है। करण के मुताबिक ये कदम उठाना बहुत जरूरी था। क्योंकि जब निशा कुछ गलत कर रही थी। तब उनके दोस्त भी उनका साथ दे रहे थे।