Good Morning Shayari 2023 | खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
Good Morning Shayari In Hindi 2023: हमे हमारे दोस्त, परिजन, प्रेमी आदि सब हमे सुबह-सुबह Good Morning Shayari भेजते है जिसे पढ़ कर हमे दिन की शुरुआत करना अच्छा लगता है। आपका भी दिल करता होगा की उन्हे बदले में हम Good morning wish करे और उनके दिन को भी शुभ बनाए। लेकिन आपके पास उन्हे गुड मॉर्निंग wish करने के लिए अच्छी शायरी नही है, तो बेफिक्र रहिए हम आपको Good Morning Shayari की एक नई कलेक्शन प्रदान करेंगे।
चाहे दोस्ती हो, प्यार हो या रिश्तेदारी सभी में एक दूसरे को सुबह का wishes भेजना कुछ हद तक जरूरी होता है। यह इस बात को भी स्पष्ट करता है की आपके दिल में उनके लिए कितना स्नेह है। हमारी वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की शायरी की नई श्रृंखला मिल जायेगी, जिसे आप अपने संबंधियों को भेज सकते है। यहां से आप इन शायरी को सीधा कॉपी करके व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, आदि जैसे ऐप्स पर आसानी से भेज सकते है। तो चलिए शुरू करते है। Good morning shayari.
सुबह की गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी | 40+ Good Morning Shayari 2023
Good Morning Shayari in Hindi
1. दिन है नया, और नया है यह सवेरा,
सूरज की किरणों के साथ है प्यार का बसेरा,
खुले आसमान में है सूरज का गोल सा चेहरा,
उम्मीद है खुशमुना हो आपका यह सवेरा।
2. खुशियों का कोई मोल नहीं,
रिश्ता का कोई तोल नही,
लोग तो कई मिलते है रास्तों में,
लेकिन कोई आपकी तरह अनमोल नही।
3. मुस्कुराहट तुम्हारी कोई चुरा न पाए,
कोई भी आपको सता ना पाए,
खुशियों का दीपक जलता रहे जिदंगी में आपकी,
ताकि बारिश भी उसे भुजा ना पाए।
4. ए खुदा, मेरे प्रेम को मेरा पैगाम दे,
उसको हसी से भरी सुबह और शाम दे,
जब सवेरे खुले आंखे उसकी,
तो उसके लबों पर प्यारी सी मुस्कान दे।
5. हवाओ में रंग है छाया,
आसमान में सूरज निकल आया,
मुस्कुरा कर देख एक बार,
नया सवेरा है निकल आया।
6. रातें आती है सितारे लेकर,
नींदे आती है ख्वाब लेकर,
गुजारिश करते है खुदा से,
आपकी सुबह आए खुशियां लेकर।
7. कोयल ने एक गीत सुनाया,
हमारे होठों पर यह पैगाम आया,
महफिल में शायरी का है डेरा,
खुशियों भरा हो आपका यह सवेरा।
8. सुबह-सुबह आपका साथ हो,
परिंदो की मीठी-मीठी आवाज हो,
आप सुबह की मेरी पहली याद हो।
9. नई सवेरे का यह अंदाज,
सवेरे की झोली में छिपे है राज,
खुशियों को मिलना है तुमसे आज,
मुस्कुराहट से करे दिन का आगाज।
10. आज सुबह ने कहा,
उठ कर देख क्या प्यारा नजारा है,
उसने तुझे प्यार का पैगाम भेजा है,
जो तेरे लिए जान से प्यारा है।
Whatsapp Good Morning Shayari
11. सपनो से अब बाहर भी आओ,
सुबह हो गई अब जाग भी जाओ,
तारो को कर दो अब अलविदा,
और सवेरे की खुशियों में खो जाओ।
12. रात में हमे आपकी याद आती है,
सितारों में नजर तस्वीर तुम्हारी आती है,
खोजती है निगाहे तुम्हे,
यादों में तुम्हारी सुबह हो जाती है।
13. एक महकता एहसास हो तुम,
मेरा अटूट विश्वास हो तुम,
मिले तुम्हे खुशियां ढेरो,
मेरी सुबह का पहला साज हो तुम।
14. तुम्हारी याद ही काफी है,
मेरे दिन को रोशन करने के लिए।
15. सूरज की किरणे धरती पर आई,
उठो देखो सुबह हो गई है भाई,
बागो में कलिया खिलने को आई,
हर तरफ खुशियों की लाली है छाई।
16. हवा का राज खुला है
सुबह मैं कुछ तो मिला है
रौशनी भी मंचली हो गई है
यह अच्छे दिन का सिला है।
17. कामयाबी बिलकुल सवेरे की तरह होती है,
जागने पर ही मिलती है, मांगने पर नहीं।
18. बागो में फूल खिले,
पेड़ो पर हरियाली है छाई,
उठ जाओ मेरे यार,
फिर से सुहानी सुबह है आई।
19. निकल गई वो प्यारी सी रात,
हो गई फिर दिन की शुरुवात,
रोज होती है हमारी मुलाकात,
हसी से करो अपने दिन की शुरुवात।
20. सवेरे ने कहा हमसे आकर,
उठ कर देखो क्या नजारा है,
पहले जाग जाए मेरा प्यार,
वो इस सुबह से भी प्यारा है।
Good Morning Shayari Image
21. सपनो से अब बाहर भी आओ,
सुबह हुई अब जाग भी जाओ,
रात को कर दो बाय,
और सुबह को कहो हाय।
22. एक इच्छा है मेरी,
सुबह तुम्हे प्यार से उठाऊ,
उसके बाद तुम्हे सीने से लगाऊ,
अपनी प्यार के समन्दर में तुम्हे डुबाऊ।
23. सूर्य का निकलने का समय हो गया,
फूलो के खिलने का समय हो गया,
अब जागो भी अपनी इस नींद से,
सपनो को सच करने का समय हो गया।
24. सुबह दुनिया आबाद होती है,
उठते ही बस आपकी याद होती है,
सिर्फ खुशियां हो आपके आंचल में,
बस यही मेरी फरियार होती है।
25. हम दिल से आपको सलाम करते है,
हमारी दुवाए आपके नाम करते है,
दुआ कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
हम अपना सवेरा आपके नाम करते है।
26. सूरज की हर किरण तुम्हारी याद दिलाती है,
तुम्हारी महकती खुशबू जादू सा जगाती है,
चाहे हम कितने भी परेशान ही क्यों न हो,
तुम्हारी याद हमे हसा ही जाती है।
27. फूलो की तरह आपके होठों पर हसी हो,
न ही कोई उदासी हो और न कोई बेबसी हो,
सलामत रहो तुम हमेशा,
आपके रास्तों में सिर्फ खुशी ही खुशी हो।
28. अब कुछ कहा नहीं जाता,
दर्द को अब सहा नही जाता,
इतना प्यार हो गया है आपसे के,
अब आपके बिना रहा नही जाता।
29. जिदंगी जियो हस्ते हस्ते,
तुम्हे प्यार माइक रस्ते रस्ते,
खुशनुमा हो आपका यह सवेरा,
हमारी तरफ से आपको सलाम और नमस्ते।
Good Morning Love Shayari
30. सुबह अब आ भी जाओ,
मेरे अपनो के लिए खुशियां लाओ,
सबके चेहरे पर हसी लाओ,
सबके आंगन में खुशबू फैलाओ।
31. गुलशन में फूल खिले,
आसमान में सूरज का डेरा हो गया,
आंखे खोल कर देख मेरी जान,
खुशियों से भरा सवेरा हो गया।
32. लड़ किस्मत से और नसीब बदल डाल,
इंसान है अपनी तकदीर बदल डाल,
कल का तू सोचना छोड़ दे,
अपने कल की तस्वीर ही बदल डाल।
33. हर खुशियां तेरे नाम हो जाए,
मेरा हर सवेरा तेरे ही नाम हो जाए,
तेरा नाम लेते रहु सदा,
फिर चाहे इसमें मुझे शाम हो जाए।
34. दुआ है सुबह जब भी आए,
सबके लिए खुशियां लाए,
हर चेहरे पर हसी सजाए,
हर आंगन में फूल खिलाए।
35. जिदंगी में चुनौती बहुत सारी है,
माना परेशानियां बहुत भारी है,
तुम घबराओ मत और हस्ते रहो,
तुम्हारे लिए मैंने मांगी दुवाये बहुत सारी है।
36. होना कुछ खास है
मन मै यह विश्वास है
यह प्यार का अंदाज़ है
नई सुबह का एहसास है।
37. सूरज के मंजर से खुश यह दिन
लेके आया है प्यार
सूरज की किरणों से महक उठेगा
नया दिन अब की बार
38. सुबह सुबह देखा खवाब
पंछियो का यह अंदाज़
ठंडी हवाओं का एहसास
ऐसे हुए दिन की शुरुआत
39. होगा सब अच्छा ओर बेहतरीन
सोच है मन मे आज
हर् सुबह खिल उठेगी
अब कामयाबी के साथ
Romantic Good Morning Shayari
40. कलम से कुछ लिख दु
सुबह सुबह आया ख्याल
देखा आज फूलो को महकते हुए
सूरज का था माया जाल
41. ठंडी हवा की सेहर
अब की सुबह लायी है
लेके खुशियों की रौशनी
सुबह की किरणे आयी है
42. सुबह सुबह ख्वाब मिलने लगा
खुशियो का खजाना मिलने लगा
सूरज की रोशनी पाके
बेजान बगीचा भी खिलने लगा
43. ” खिल उठा मै कमल सा
रौशनी ने इशारा किया
सपना भूल गया रात का
जब किरणों ने सहारा दिआ ”
44. मीठे अल्फाजों में जान है,
इसी में पूजा और अरदास होती है,
यह प्यार के समंदर के मोती है,
इसी से इंसान की पहचान होती है।