शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, लेकिन फेन्स हुवे निराश, यह है वजह..
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शाहरुख की तरह उनका बेटा भी बॉलीवुड में अपना एक्टिंग से जबरदस्त डेब्यू करेगा। फ़िल्म में किसी बड़े हीरो की तरह उसकी एंट्री होगी और लोग उसकी एंट्री पर सीटियां बचाएंगे। सालों से लोग आर्यन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब लगता है कि उनका यह सपना आर्यन पूरा नहीं कर पाएंगे। चलए जानते है क्या है वजह।
![शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, लेकिन फेन्स हुवे निराश, यह है वजह.. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, लेकिन फेन्स हुवे निराश, यह है वजह..](https://vachanbaddh.com/wp-content/uploads/2022/02/शाहरुख़-खान-के-बेटे-आर्यन-खान-बॉलीवुड-में-करेंगे-डेब्यू-लेकिन-फेन्स-हुवे-निराश-यह-है-वजह..-1024x576.jpg)
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
खबर है कि आर्यन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन एक्टर बनकर नहीं बल्कि राइटर बनकर। जी हाँ, आर्यन खान ऐक्टिंग में नहीं बल्कि फ़िल्म मेकिंग में एन्ट्री कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान एक वेबसीरीज की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन जो स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं, उनमें से दो ऐमज़ॉन प्राइम की वेब सीरीज भी है, जबकि एक फीचर फ़िल्म भी शामिल है। जिससे उनके पापा की कंपनी रेड चिली प्रोड्यूस करेगी। अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल इन स्क्रिप्ट पर फ़िल्म बनाने की तैयारी शुरू हो सकती है। आर्यन ने स्क्रिप्ट को राइटर बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं।
![शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, लेकिन फेन्स हुवे निराश, यह है वजह.. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू](https://vachanbaddh.com/wp-content/uploads/2022/02/शाहरुख़-खान-के-बेटे-आर्यन-खान-बॉलीवुड-में-करेंगे-डेब्यू-1024x576.jpg)
एक तरफ जहाँ सभी स्टार्स के बच्चे एक्टिंग से डेब्यू कर रहे हैं, वहीं शाहरुख़ के बेटे आर्यन बतौर राइटर फिल्मों में आने वाले हैं। हालांकि शाहरुख और उनके फैन्स के लिए बड़ा झटका है। पिछले साल ही ड्रग्स केस में आर्यन खान पकड़े गए थे, जिसके बाद उन्हें 26 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। उसकी इसकी वजह से शाहरुख और आर्यन दोनों की इज्जत पर दाग लग गया था। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय हैं? हमें कमेंट में बताइए और आने वाली तमाम जानकारी के लिए निटिफिकेशन बेल् दबाये। हमारी डेली अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाईक ज़रूर करले।
Also Read: क्या आमिर खान की तीसरी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है, फातिमा को स्पॉट किया गया आमिर के घर..