|

भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने इन सीनियर खिलाड़िओ की करदी छुट्टी

रोहित शर्मा भारतीय टीम के नये कप्तान बन चुके है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ में से भी एक है, उनकी बल्लेबाज़ी अब तीनो फॉर्मेट में सेट है। और ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी में काफी सवाल उठाये जाने लगे थे और कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी की कप्तानी को लेके विराट और रोहित के बिच कुछ अनबन भी हुई थी। अगर अभी के मौजूदा फॉर्म की बात करे तो रोहित शर्मा का फॉर्म तीनो फॉर्मेट में अच्छा है और चयनकर्ता इस विषय पर चर्चा ही कर रहे थे की रोहित की कप्तानी भी काफी अच्छी है और वह तीनो फॉर्मेट में खेलने पर भी फिट है। और मौजूदा फॉर्म की बात करे तो विराट कोहली का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है। फिर टीम कमिटी द्वारा फैसला लिया गया की अभी रोहित को तीनो फॉर्मेट में कप्तान बना दिया जाये। अभी तक रोहित के पास वनडे और टी 20 की कप्तानी थी पर अब टेस्ट टीम के कप्तान के साथ वह तीनो फॉर्मेट के कप्तान बन चुके है। जैसे ही वह कप्तान बने उन्होंने अपनी टीम में बदलाव शुरू कर दिए है। टीम के कुछ सीनियर खिलाडीयो की छुट्टी भी करदी है। चलिए जानते है टेस्ट टीम में कौनसे दिग्गज खिलाडी अब नहीं खेलेंगे।

भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने इन सीनियर खिलाड़िओ की करदी छुट्टी
भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही रोहित शर्मा ने इन सीनियर खिलाड़िओ की करदी छुट्टी

भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही इन दिग्गज खिलाडीयो की हो गई छुट्टी

रोहित शर्मा भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही उनके फेन्स काफी खुश है, पर विराट कोहली को अचानक तीनो फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने पर विराट के फेन्स काफी निराश और रोहित को ट्रोल भी करते नज़र आ रहे है। रोहित की कप्तानी में आईपीएल का प्रदर्शन तो हमने देखा ही है। कैसे वह मुंबई इंडियन को कई बार आईपीएल का किताब जीता चुके है और कठिन समय में लिए जानेवाले उनके डिसीजन्स की भी तारीफ होती रहती है। ऐसे में जब विराट का प्रदर्शन अच्छा ना हो तो लाज़मी है की रोहित शर्मा ही एक बेहतर विकल्प है। रोहित के कप्तान बनते ही टीम चयन में भी विवाद शुरू हो चूका है, जैसे की टीम के दो बड़े सीनियर खिलाडी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे को आनेवाली टेस्ट सीरीस से छुट्टी करदी है। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम के स्तम्भ माने जाते है फिर भी क्यों लेना पड़ा रोहित को यह डिसीज़न चलिए जानते है।

भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही इन दिग्गज खिलाडीयो की हो गई छुट्टी
भारतीय टीम के नये कप्तान बनते ही इन दिग्गज खिलाडीयो की हो गई छुट्टी

क्यों हुई चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने की छुट्टी

दरहसल रोहित शर्मा भारतीय टीम के नये कप्तान बनाने के साथ उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का काफी प्रेशर बढ़ गया है, ऐसे में रोहित ऐसी टीम चाहते है, जिसके सभी खिलाडी फिट और फॉर्म में हो। पुजारा और रहाणे पिछले काफी समय से टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। ऐसे में रोहित का कहना है की उनको मौका दिया जाये जो नए खिलाडी है। तो ज़ाहिर सी बात है की जब टीम से बेहतर प्रदर्शन की आशा हो तो कुछ डिसिशन नए लेना तो लाज़मी है।

Also Read: India vs Pakistan T20 Wc: सिर्फ 1 घंटे में बिक गए 60 हज़ार टिकट

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *