100+ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

Thought of the day in Hindi to English

39.         जीवन में सही फैसले लेना काबिलियत नहीं है

फैसले जो लिए है उन्हें सही साबित करना काबिलियत है।

thought of the day in hindi and english
thought of the day in hindi and english

40.         सब्र कष्टदाई तो हो सकता है

किंतु उसका फल सदैव मीठा ही होता है।

41.         कुछ नही करोगे तो भी तो पछताना ही पड़ेगा

इससे अच्छा कुछ कर के ही पछता लो।

42.         क्रोध के समय कुछ कहने से पहले सोच लें

कहे गए शब्दों को माफ किया जा सकता है

लेकिन कदापि उन्हें भुला नहीं जा सकता।

43.         मन को शांत रखने की पूरी कोशिश करें

क्योंकि वैर और द्वेष की आग नींद नहीं आने देती।

44.         सफलता पहचान की मोहताज थोड़े होती है

पहचान तो सफलता का उत्पाद है।

45.         बेहतर से बेहतरीन होने के लिए

छोटी छोटी गलतियों पर काम करना पड़ता है।

46.         दोस्त तुम वो करो जो तुमसे अच्छा कोई नहीं कर सकता

अवश्य ही तुम्हें वो मिलेगा जो किसी और को नहीं मिला।

education thought of the day in hindi
education thought of the day in hindi

47.         जिद्द की तरफ बढ़ाया हर कदम

आपकी मंजिल को करीब लाता है।

48.         मेहनत और प्रयास ऐसे करो

जैसे सब आपके हाथ में हो,

और प्रार्थना इस तरह करो

कि सब भगवान पर निर्भर है।

Positive Thought of the Day in Hindi

49.         महान व्यक्ति कभी अभिमान नहीं किया करता

और अभिमानी व्यक्ति कभी महानता को प्राप्त नहीं होता।

thought of the day in hindi for students
thought of the day in hindi for students

50.         किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कल्पना करना व्यर्थ है

जब तक आप वैसे नहीं हो गए हो जैसा उसे करना चाहते हो।

51.         दुःख का भी अलग ही मिजाज है

जब दूसरो पर बीते तो मजाक लगता है

और खुद पर बीते तो मजाक अच्छा नहीं लगता।

52.         ऊंची छलांग लगाने के लिए एक कदम पीछे हटना पड़ता है

इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेले

thought of the day with meaning in hindi
thought of the day with meaning in hindi

तो सोचना कि शायद ये छलांग लगाने का समय है।

53.         किसी कार्य की चिंता इतनी होनी चाहिए

कि पूरा हर एक काम हो जाए

इतनी नही कि काम तमाम हो जाए।

54.         जिस प्रकार चिड़िया को सोने के लिए घोंसला चाहिए

उसी प्रकार वाणी को विश्राम करने के लिए मौन चाहिए।

55.         अगर जीवन में खुद को खुश रखना है

तो वो कीजिए जो आपको अच्छा लगे

दुनिया को जो अच्छा लगे वो करने से तो कोई खुश नहीं होता।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *