100 Best Life Status In Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Latest Status in Hindi

31.         लोगों का कहना है कि पूरी तरह बदल गया हूं मैं

उन्हें समझ नहीं है कि टूटे हुए पत्ते अपना रंग बदल लिया करते हैं।

32.         खामोश था तो रिश्तों की सड़क खाली थी

कामयाबी बोलने लगी है तो भीड़ बहुत हो गई है।

33.         मत बदलो खुदको तुम और लोगों के हिसाब से

एक लिबास खुदा ने भी तुम्हें कुछ सोच कर दिया होगा।

34.         खिलते हैं फूल यहां, खिल कर बिखरने को

मिलते है दिल यहां, मिल कर बिछड़ने को।

35.         गुलामी तो हम अपने मां बाप के संस्कारों की करते हैं

दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और आज भी।

36.         उड़ने में बुराई नहीं है, जी भर कर उड़ें

पर ध्यान रखे जमीन को नजरंदाज ना करें।

37.         कटी हुई टहनियां भी कहां छांव देती है

हद से ज्यादा उम्मीदें अक्सर दिल पर घाव देती है।

life status in hindi
life status in hindi

38.         खून में उबाल है वो आज भी खानदानी है

दुनिया हमारे शौक की नहीं एटीट्यूड की दीवानी है।

39.         लोग जब पूछते हैं कि आप क्या काम करते हैं

तो वो आपको देनी वाली इज्जत का जायजा ले रहे होते हैं।

40.         साथ बैठने की काबिलियत रही नहीं अब मुझमें

इसलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करता हूं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *