100 Best Life Status In Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Life Status in Hindi: हमें व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स को साझा करने के लिए अक्सर स्टेटस का सहारा लेना पड़ता है। सोशल मीडिया जीवन का अभिन्न अंग सा हो गया है। जिसके चलते हम अपने भावों चाहे खुशी हो, गम हो, नाराजगी हो या गुस्सा हो, सभी को सबके साथ साझा करने के लिए अक्सर हम व्हाट्सएप में स्टेटस या इंस्टा पर स्टोरी डाल देते हैं। कई बार हमे अपने भावों से मेल खाते लफ्ज़ ढूंढने में मुश्किल का सामना करना पड़ जाता है।

100 Best Life Status In Hindi  रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
100 Best Life Status In Hindi रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

इसी परेशानी में आपका साथ देने के लिए इस पोस्ट में हम आपके लिए अलग-अलग भाव के “Whatsapp Status in Hindi” का कलेक्शन शेयर कर रहे हैं। इसमें जीवन से जुड़े, खुशी के, एटीट्यूड से भरे, पॉजिटिव थॉट्स के और अन्य भी कई तरह के भावों को सामने लाने वाले कुछ शायरी को रखा गया है। आप इन्हें आखिर तक पढ़े, अवश्य ही ये “Fb Status in Hindi” आपके मन को भाएंगे। आप इन्हें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

100 Best Life Status In Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

Whatsapp Status In Hindi

1.           दुनिया का एक ही ऊसूल है मेरी जान

जब तक काम है तेरा नाम है, वरना दूर से ही सलाम है।

status in hindi
status in hindi

2.            एक लम्हे में सिमट जाता है, बरसों का सफर

जिंदगी अपनी स्पीड को तेज बरकरार रखती है।

3.            शिकायत का जरिया कोई बता दो मुझे

कुछ दिनों से खुद से ही परेशान रहने लगा हूं मैं।

sad status in hindi for life
sad status in hindi for life

4.            सूखे पत्ते की जैसी हो गई थी जिंदगी हमारी

किस कदर से समेटा तो भी बस जलाने के लिए।

5.            ऐसे ही नहीं बदल जाते लोग समय के साथ

हर बदलने वाले ने करीब से वक्त बदलता देखा होता है।

6.            गिरे हुए पत्तों से ये एक सबक जरूर सिख लें

बोझ बन जाओगे तो तुम्हारे अपने ही तुम्हें गिरा देंगे।

fb status in hindi
fb status in hindi

7.            सबने अपने किरदार को बहुत महंगा कर रखा है

मैंने वक्त-वक्त पर नज़रों के सामने सबके भाव बढ़ते देखे है।

8.            किश्तों में जिंदा रहना छोड़ दो दोस्त

जिंदगी तुम्हारी है किसी के उधार की नहीं।

9.            बरसात होती है आंखो में, तेरी यादों के मौसम में

तेरी दूरी की बेकरारी को मेरा दिल रो कर बयां करता है।

10.         जीवन का एक कटु सत्य जान लीजिए

इज्जत इंसान की नहीं जरूरत की होती है

जिस दिन जरूरत खत्म हो जाती है, तो इज्जत भी खत्म हो जाती है।

one line status in hindi
one line status in hindi

यह भी पढ़े: 151 Best Attitude Status In Hindi New 2023 | धमाकेदार स्टेटस😎

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *