100+ Reality Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

Good life quotes in hindi

41.         फूल चाहे कितनी ऊंची टहनी पर लगा हो

लेकिन वो खिलता तभी है अगर मिट्टी से जुड़ा हुआ हो।

two line life quotes in hindi
two line life quotes in hindi

42.         यूं तो शहर में कई लोग खफा है हमसे

बस हम है कि सामने से शिकवा जताया नहीं करते।

43.         कुछ अलग करना है तो भीड़ से अलग होके चले

भीड़ से साथ जरूर मिलता है, पर भीड़ पहचान छीन लेती है।

44.         जीवन में हर कोई आपके प्रति वफादार नहीं होता

वो बस अपनी जरूरत के लिए वफादार होते हैं

एक बार जरूरत पूरी हो जाए तो उनकी वफादारी भी बदल जाती है।

45.         जिंदगी तो ऐसे ही कई करवटें बदलती है

कभी तूफान सी तेज और कभी शांत समंदर सी चलती है।

life quotes in hindi 2 line
life quotes in hindi 2 line

46.         सूर्योदय और सूर्यास्त से सीखिए कि कुछ स्थाई नहीं है

इसलिए जितना हो सके मुस्कुराते हुए इस जीवन को जिए।

47.         लोग कहते हैं हमारा भाग्य खराब है

अब सौभाग्य तो उसी को मिलता है, जिसने खुद को उस काबिल बनाया है।

48.         मेरे सत्य से जग रूठ रहा है, झूठ से भगवान

दोनों जिससे प्रसन्न हो मुझसे, मुझे नहीं उसका ज्ञान।

49.         बारिश की बुंदे झील में गिरकर खुद की पहचान खो देती है

वही बूंद फूल पर गिर जाए तो मोती की चमक ले लेती है

बूंद तो दोनों ही समान है बस जगह के हिसाब से मायने बदल गए।

50.         अपने किरदार पर इतना काम करो

कि इतने लायक हो जाओ, लोग तुम्हारे बारे में बोलने के लायक़ ना रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *