|

जब कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को लगी टॉयलेट, करवाली हॉलीवुड वालो से अपनी बेइज़्ज़ती !

कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को लगी टॉयलेट: आज करण जोहर को कौन नहीं जानता, बॉलीवुड के दिग्गज डिरेक्टरों और प्रोडूसर्स में इनका नाम आता है। बॉलीवुड ने उनको बड़ा नाम और इज़्ज़त दी है। एक से बढ़कर एक फिल्मे देकर उन्होंने लोगो के दिलो में एक अलग छाप छोड़ी है। करण जोहर को दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मो से अपनी पहचान मिली। आज करण बॉलीवुड मूवीज के साथ-साथ साउथ की फिल्मो में भी हाथ आज़मा रहे है और जैसे की आपको पता है की साऊथ की फिल्मे आज कल कैसी परफॉरमेंस दे रही है। खैर, आज हम बात कर रहे है, करण जोहर के उस समय की जब करण जोहर कभी ख़ुशी खभी गम की शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया बन गया, जब करण जोहर जैसे दिग्गज डिरेक्टर को हॉलीवुड वालो के सामने बड़ी शर्मिंदगी हुई। चलिए आपको ले चलते है, कभी ख़ुशी कभी गम की इजिप्ट में हो रही शूटिंग के वक्त।

जब कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को लगी टॉयलेट, करवाली हॉलीवुड वालो से अपनी बेइज़्ज़ती !
जब कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को लगी टॉयलेट, करवाली हॉलीवुड वालो से अपनी बेइज़्ज़ती !

कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को हुवा लूस मोशन..

दरहसल करण ने खुद इस हादसे के बारे में बताया था। करण जोहर कभी ख़ुशी कभी गम की इजिप्ट में शूटिंग कर रहे थे। करण एक गाना फिल्मा रहे थे, गाने का नाम था ‘सूरज हुवा मद्धम’ यह गाना शाहरुख़ और काजोल पे फ़िल्माया जा रहा था। इस दौरान करण को लूस मोशन हुवा। करण ने अपने आप को संभाला और पूरा कंट्रोल करने की कोशिश की क्यूंकि वहा करण की वेनिटी वेन नहीं थी। इजिप्ट में जिस जगह शूटिंग हो रही थी, वहा दूर-दूर तक चुना पत्थर पड़ा था। करण बुरे फसे थे और लूस मोशन से मजबूर करण वहा मौजूद एक टीले के पीछे चले गये। करण ने कहा वहा वेनिटी वेन नहीं थी, इसलिए मुझे मज़बूरी में यह फैसला लेना पड़ा। हालांकि करण को लगा की टीले के पीछे उनको कोई नहीं देख पायेगा। लेकिन यही कहानी में एक मोड़ आता है।

कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को हुवा लूस मोशन..
कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान करण जोहर को हुवा लूस मोशन..

जब करण ने हॉलीवुड वालो से की फोटो न लेने की रिकवेस्ट..

अचानक से बहुत सारे लोग करण ने आते देखे। करण ने देखा की 20 लोग के आस पास उनकी तरफ ही आ रहे है। वह सब हॉलीवुड से थे और शूटिंग के लिए जगह की लोकेशन के लिए आये थे। करण ने कहा अचानक से उनकी नज़र मुज पर पड़ती है। मुझे इस हालात में देख वह केमेरा निकालते है। और फिर में उनपर चिल्लाता हु और फिर मेने उनसे कहा की में इस फिल्म का डिरेक्टर हु। कृपया मेरी इस हालत में फोटो ना ले। कुछ तो रेस्पेक्ट रखिये। तब जाके उन्होंने करण की बात मानी। अगर करण की उस वक्त फोटो सच में हॉलीवुड वालो ने लेली होती। तो असली कहानी में ट्विस्ट तो तब ही शुरू होता। आखिर क्लाइमेक्स में करण ने हैप्पी एंडिंग करके अपनी इज़्ज़त बचा ही ली।

Also Read: अक्षय कुमार के तंबाकू ब्रांड बेचने पर सोशल मिडिया पे फेन्स का फूटा गुस्सा, अक्षय ने सबके सामने मांगी माफ़ी !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *