Top 100 Fruits Name in Hindi And English | फलों के नाम

Fruits Name in Hindi: फलो का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। चाहे कोई बच्चा हो या बूढा या कोई भी देश का निवासी हो या कितना ही शक्तिशाली या कमजोर क्यों ना हो, हर किसी को इनकी जरुरत पड़ती है। यही कारण हैं कि विश्व के हर कोने में इनका महत्व होता है। कोई इसे सीधे खाता है तो कोई इनका रस निकाल कर पीता है तो कोई इसे किसी (Falon ke Naam) अन्य तरीके से लेना पसंद करता है जैसे कि आइसक्रीम में डालकर खाना या शेक के रूप में लेना या कुछ और।

किंतु इसी के साथ साथ हर व्यक्ति को यह भी जानना होता हैं कि विश्व में कितने तरह के फ्रूट या फल मिलते हैं और उनके अंग्रेजी व हिंदी में क्या नाम होते हैं। आजकल फ्रूट के अंग्रेजी नाम भी बहुत चलन में हैं क्योंकि बहुत से फ्रूट ऐसे होते हैं जो विदेशी होते (Fruits name in Hindi and English) हैं। अब आप फ्रूट शब्द को ही ले लीजिए, यह भी तो एक अंग्रेजी शब्द ही है और हिंदी में इसे फल कहते है। ऐसे ही बहुत से फ्रूट ऐसे होंगे जिन्हें सामान्य भाषा में अंग्रेजी में ही कहा जाता हो और हम उनका हिंदी नाम ना जानते हो।

Top 100 Fruits Name in Hindi And English
Top 100 Fruits Name in Hindi And English

Top 100 Fruits Name in Hindi And English | फलों के नाम

तो आज के इस लेख के माध्यम से (Falon ke name) हम आपके सामने सभी तरह के फ्रूट के नाम हिंदी में बताएँगे और साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे। इससे आप यह जान पाएंगे (100 Fruits Name in Hindi and English) कि आखिरकार किस किस तरह के फ्रूट चलन में हैं और उन्हें किस किस नाम से जाना जा सकता हैं।

फल की परिभाषा (Fruits in Hindi)

फलो के नाम हिंदी में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिरकार फल कहते किसे हैं। तो मनुष्य ने समय समय पर बहुत उन्नति की और उसके द्वारा खेती इत्यादि करके कई चीज़ों को विकसित किया गया। अब इनमे सब्जियां, फल इत्यादि बहुत सी चीज़े थी। तो सब्जियां तो ऐसी होती हैं जिन्हें आग पर पकाकर खाया जा सकता हैं लेकिन फ्रूट को सीधे ही खाने लायक बनाया जाता है।

इसमें भी कई तरह के फ्रूट आते हैं जिन्हें आप अलग अलग तरीके से खा सकते हैं। सामान्य तौर पर सभी तरह के फ्रूट में मिठास बनी होती है और यही कारण हैं कि उन्हें सीधे खाया जा सकता हैं। यदि किसी फ्रूट में मिठास नही भी हैं तो उसे किसी अन्य चीज़ के साथ मिलाकर खाया जा सकता हैं।

फलों के प्रकार (Fruit types in Hindi)

अब जब आपने फल की परिभाषा के बारे में जान लिया हैं तो आपको इसके प्रकारों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। फ्रूट को अच्छे से समझने के लिए यदि उसके प्रकार को भी समझ लिया जाये तो अवश्य ही आप उसे और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। तो ऐसे में फ्रूट को मुख्य रूप से तीन तरह से वर्गीकृत किया जा सकता हैं:

  • छिलके समेत खाए जाने वाले

कुछ फल ऐसे होते हैं जिन्हें आप जैसे के तैसा ही खा सकते हैं। ऐसे आपको बहुत सारे फ्रूट मिल जाएंगे। दरअसल आप चाहे जैसा भी फ्रूट ले ले, उसके अंदर के आवरण को सुरक्षित रखने के लिए उसके बाहर एक परत होती ही हैं, जो उसको सुरक्षा प्रदान करती हैं। अब इसमें कुछ फ्रूट ऐसे होते हैं, जिन्हें उनकी परत समेत ही खाया जा सकता हैं। इनमे बेर, फालसे, अंगूर इत्यादि आते हैं।

  • छिलका उतार कर खाए जाने वाले

अब आते हैं वे फल जिनको छिलका समेत नही खाया जा सकता हैं। तो यदि आपको इन्हें खाना हैं तो आपको पहले इनका छिलका उतारना ही होगा और उसके बाद ही इसे खाना होगा। तो इस प्रकार के फलो में केला, नारियल, गन्ना इत्यादि आते हैं।

  • छिलका व बीज उतार कर खाए जाने वाले

अब कुछ फल ऐसे होते हैं जिनमे आपको छिलके के साथ साथ उसकी गुठली या बीज भी निकालना होता हैं। सामान्य तौर पर अधिकतर फल आपको ऐसे ही मिलेंगे जिनके अंदर छिलका व गुठली दोनों हो। इनमे आम, सेब, चीकू इत्यादि फल आते हैं।

फलों के हिंदी में नाम (Fruits name in Hindi)

अब हम आपके साथ एक फल के चार नाम शेयर करेंगे। अब आप सोचेंगे वो कैसे तो हम आपके साथ एक फल का अंग्रेजी भाषा में नाम और (Falon ke naam English mein) साथ ही उसका हिंदी में नाम तो शेयर करेंगे ही करेंगे बल्कि साथ के साथ अंग्रेजी वाले नाम को हिंदी में किस (Phal ke Naam) तरह से बोलते हैं और वही हिंदी वाले नाम को अंग्रेजी में कैसे लिखते हैं, यह भी बताएँगे।

Falo ke Naam
Falo ke Naam – Fruits Name in Hindi
Fruits in Hindi
Fruits in Hindi
20 fruits name
20 fruits name in Hindi
All Fruits Name
All Fruits Name in Hindi
50 Fruits Name
50 Fruits Name in English and Hindi
10 Fruits Name
10 Fruits Name in Hindi
Fruits Name in English Hindi
Fruits Name in English Hindi

उदाहरण के तौर पर Apple एक अंग्रेजी नाम हुआ लेकिन इसे हिंदी में एप्पल लिखा जाएगा किंतु हिंदी में इसे सेब कहा जाएगा। वही इसे हिंदी से अंग्रेजी (All Fruits Name In English-Hindi) में लिखना हो तो इसे Seb लिखा जाएगा। तो इस तरह से आज आपको इस लेख के माध्यम से हर तरह के फल के चारों तरह के नाम का पता चल जाएगा।

नंबरFruits Name in EnglishFruits Name in Hindiफलों के हिंदी में नामFruits Name in Hinglish
1MangoमेंगोआमAam
2Appleएप्पलसेबSeb
3Blackberryब्लैकबेरीजामुनJamun
4Blueberryब्लूबेरीनीलबदरीNeelbadri
5Jackfruitजैकफ्रूटकटहलKathal
6BananaबनानाकेलाKela
7Red Bananaरेड बनानालाल केलाLaal Kela
8Cranberryक्रैनबेरीकरौंदाKaraunda
9OrangeओरेंजसंतराSantara
10Grapesग्रेप्सअंगूरAngoor
11GoseberryगोसबेरीआंवलाAamvla
12Pineappleपाइनएप्पलअनानासAnanas
13LycheeलीचीलीचीLichi
14Sweet Orangeस्वीट ऑरेंजमौसमीMausami
15CoconutकोकोनटनारियलNariyal
16PearपियरनाशपातीNashpati
17Prickly Pearप्रिक्ली पीयरकांटेदार नाशपातीKantedar Nashpati
18Honey Pomelo / Grapefruitहनी पोमेलो / ग्रेपफ्रूटचकोतराChakotra
19WatermelonवाटरमेलनतरबूजTarbooj
20WalnutवॉलनटअखरोटAkhrot
21Water Chestnutवॉटर चेस्टनटसिंघाड़ाSinghada
22DateडेटखजूरKhajoor
23Muskmelonमस्कमेलनखरबूजKharbooj
24LemonलेमननींबूNimbu
25MahuaमहुआमहुआMahua
26BlackCurrantब्लैककरंटकाली किसमिशKaali Kishmish
27Guavaग्वाभाअमरूदAmrood
28Custard Appleकस्टर्ड एप्पलशरीफाShareefa
29TamarindटमारिंडइमलीImli
30Indian Jujubeइंडियन जुजुबीबेरBer
31NaseberryनासेबेरीचीकूChikoo
32SycamoreसाइकामोरगूलरGoolar
33Sweet Potatoस्वीट पोटैटोशकरकंदShakarkand
34Mimusopsमिमुसोप्सखिरनीKhirni
35Sugarcaneसुगरकेनगन्नाGanna
36Persimmonपर्सीम्मोनतेंदू फलTendu Fal
37CarambolaकारंबोलाकमरखKamrakh
38Tamarilloटामारिल्लोटमारिल्लोTamarillo
39Wood Appleवुड एप्पलबेलBel
40MakoiमकोईमकोयMakoy
41PeachपीचआडूAadu
42Cucumberक्यूकुम्बरककड़ीKakdi
43Black Catechuब्लैक केटचूकत्थाKattha
44MulberryमूलबेरीशहतूतShahtoot
45RaisinsरैसिंसकिशमिशKishmish
46PapayaपपायापपीताPapita
47Strawberryस्ट्रॉबेरीस्ट्रॉबेरीStrawberry
48Apricotएप्रिकॉटखूबानीKhubani
49Pistachioपिस्ताचिओपिस्ताPista
50KiwiकिवीकीवीKiwi
51Dragon Fruitड्रैगन फ्रूटड्रैगन फलDragon Fal
52Star Fruitस्टार फ्रूटकरमलKarmal
53Pomegranateपोमग्रानेटअनारAnaar
54Palm Fruitपल्म फ्रूटताड़ का फलTaad ka fal
55Rose Apple / Bell fruitरोज एप्पल/बेल फ्रूटहरा जामुनHara Jamun
56Root Vegetableरूट वेजिटेबलकंदमूलKandmool
57Soursopसोर्सोपलक्ष्मण फलLakshman Fal
58Avocadoएवोकाडोमक्खन फलMakhhan Fal
59Barberryबारबेरीदारु हल्दीDaru Haldi
60Monk Fruitमोनार्क फ्रूटसाधू फलSadhu Fal
61CherryचेरीचेरीCherry
62Almondआलमन्डबादामBadam
63Mandarinमंदारिनकिन्नूKinnu
64Monkey Fruitमंकी फ्रूटबरहलBarhal
65Grewia Asiaticaग्रेविया एशितिकाफालसाFalsa
66Jicama fruitजिकामा फ्रूटजिका फलJika Fal
67Palmyra fruitपल्मयरा फ्रूटताड़ का फलTaad ka fal
68Ugli fruitउगली फ्रूटउगली फलUgli fal
69Chestnutचेस्टनटशाहबलूतShahbaloot
70Star appleस्टार एप्पलसितारा सेबSitara Seb
71Surinam cherryसूरीनाम चेरीसूरीनाम चेरीSurinam Cherry
72Satsumaसात्सुमासतसुमाSatsuma
73Pineberryपाइनबेर्रीपाइन बेरीPine Berry
74SalakसालाकसलाकSalak
75KiwanoकिवानोकिवानोKiwano
76JabuticabaजाबुतिकाबाजबुतिकाबाJabuticaba
77Mangosteenमैंगोस्टीनमैंगोस्टीनMangosteen
78Huckleberryहक्लेबेरीहकलबेरHuckleber
79Honeyberryहनी बेर्रीहनी बेरHoney Ber
80Goji berryगोजी बेर्रीगोजी बेरGoji Ber
81FeijoaफेजोअफेजोवाFejova
82Damsonडमसनझार्बरJharbar
83Cloudberryक्लाउड बेर्रीक्लाउड बेरीCloud Beri
84Elderberryएल्डरबेर्रीएल्डरबेरीElderberry
85Malta fruitमाल्टा फ्रूटमाल्टा फलMalta Fal
86Loquatलोकटलोकत फलLokat fal
87FigफिगअंजीरAnjeer
88Malay appleमलय एप्पलहरा जामुनHara Jamun
89Passion fruitपैशन फ्रूटकृष्णा फलKrishna fal
90Quinceक़ुइंसश्रीफलShreefal
91Cashew appleकैशेव एप्पलकाजू फलKaju fal
92Olive fruitओलिव फ्रूटजैतून का फलJaitoon ka fal
93Macadamia nutमकाडेमिया नट्सअखरोटAkhrot
94Breadfruitब्रेडफ्रूटब्रेड फलBread fal
95Malta fruitमाल्टा फ्रूटमाल्टा नींबूMalta Nimbu
96Miracle fruitमिरेकल फ्रूटचमत्कारी फलChamtkari fal
97Pithecellobium dulceपिथ्सल्लोबियम डल्सजंगल जलेबीJungle Jalebi
98Dry datesड्राइ डेट्सछोहरा या सूखा खजूरSookha Khajoor
99LonganलोंगनलौंगनLongan
100Crab appleक्रेब एप्पलकेकड़ा सेबKekda Seb

तो इस तरह से आपने 100 के आसपास फलों के नाम को चार अलग अलग नाम से जान लिया हैं। अब यदि आपसे कोई आगे से फलों के अंग्रेजी या हिंदी नाम के बारे में पूछे तो आप उसे बेझिझक इनके बारे में बता सकते हैं। इसी के साथ आज हम आपको फलों के बारे में कुछ अन्य रोचक जानकारी भी दे देते हैं जो आपका ज्ञानवर्धन करने का ही काम करेगी।

सबसे पसंदीदा फलों के नाम – Fruits Name in Hindi

अब यदि हम भारत देश में प्रसिद्ध कुछ फलों के नाम की बात करें तो कुछ नाम तो अपने आप ही आपके दिमाग में आ जाएंगे। ऐसे में आज हम आपके साथ चुनिंदा कुछ ऐसे फलों के नाम रखेंगे जिन्हें भारत के हर हिस्से में बहुतायत में खाया जाता हैं और इनसे हमें कई तरह के पोषक तत्व भी मिलते हैं।

  • सेब
  • केला
  • पपीता
  • नाशपाती
  • अमरुद
  • नारियल
  • खूबानी
  • खजूर
  • तरबूज
  • खरबूजा
  • संतरा
  • मौसमी
  • अनानास
  • अनार
  • जामुन
  • फालसे
  • इमली
  • सिंघाड़ा इत्यादि।

तो यह कुछ ऐसे फल हैं जिन्हें लोग बहुत ही चाव से खाते हैं। आपका भी इनमे से कोई ना कोई पसंदीदा फल होगा जिसे आप बहुत रुचि लेकर खाते भी होंगे।

फलों को खाने के फायदे (Fruit Benefits in Hindi)

आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि आप इन फलों को खायेंगे तो इससे आपको क्या क्या फायदे देखने को मिल सकते हैं। यदि आप इनके बारे में सही से जान गए तो अवश्य ही आप आज से ही फलों को खाना शुरू कर देंगे। यदि आप उन्हें कम मात्रा में खाते हैं तो इससे मिलने वाले फायदों को पढ़कर आप इन्हें ज्यादा संख्या में खाने लग जाएंगे।

तो यहाँ हम आपको यह पहले ही बता दे कि तरह तरह के फल खाने के तरह तरह के फायदे देखने को मिलते हैं। अब जो फायदे सेब से मिलते हैं वे शायद ही आपको केले से मिले और जो फायदे आपको केले से मिलेंगे वे शायद ही आपको सेब से मिल पाए। ऐसे में हर फल की अपनी अलग अलग महत्ता होती हैं किंतु फिर भी यहाँ हम आपको फल खाने से होने वाले सामान्य तौर के फायदों के बारे में बता देते हैं।

  • आपको अपने शरीर को सही तरीके से चलाये रखने के लिए तरह तरह के विटामिन की जरुरत होती हैं जैसे कि विटामिन अ, ब, स, द इत्यादि। अब यह सब विटामिन आपको अलग अलग फलों से मिलते हैं। ऐसे में यदि आपके शरीर में किसी विटामिन की कमी भी हैं तो वह भी आप इन फलों के द्वारा पूरी कर सकते हैं।
  • विटामिन के साथ साथ अन्य जो तत्व हमारे शरीर को चाहिए होता है वह होता है कैल्शियम। यदि हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए तो हमारी हड्डियाँ कमजोर हो जाती हैं। यही कारण हैं कि आगे चलकर हमारे घुटनों इत्यादि में दर्द रहने लग जाता हैं। इसलिए फलों का सेवन करने से आपके शरीर में कैल्शियम की कमी भी दूर होती हैं।
  • फलों का निरंतर सेवन हमारे खून को बनाने का काम तो करता ही हैं बल्कि उसके साथ साथ यह उसके शुद्धिकरण करने का भी काम करता हैं। हमारे रक्त में कई तरह की अशुद्धियाँ समय के साथ साथ मिल जाती हैं और यदि उनकी समय रहते सफाई ना हो तो यह आगे चलकर बहुत बड़ी समस्या बन जाती हैं। ऐसे में फल आपके खून को साफ तो करेंगे ही बल्कि उसका निर्माण भी करेंगे।
  • हमारे शरीर में वायु व जल प्रदूषण के कारण  कई तरह के दूषित तत्व व कितनी चले जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी शरीर से निकाला जाना बहुत ही जरुरी होता हैं। तो फलों का सेवन करना इसमें भी लाभदायक होता हैं। फलों के द्वारा एक तरह से आप अपने शरीर के डेटोक्स कर सकते हैं।
  • फलों को खाने से जो एक मुख्य फायदा देखने को मिलता हैं वह है हमारे शरीर के सभी अंगों का सुचारू रूप से काम करना। यह आपके हृदय, किडनी, फेफड़ों इत्यादि हर किसी को स्वस्थ रखने और उनकी कार्यशीलता को बढ़ाने का काम भी करते हैं।

तो एक तरह से देखा जाये तो फलों को खाने के एक नही बल्कि अनेक फायदे होते हैं। ऐसे में हर मनुष्य को प्रतिदिन के आधार पर फलों का सेवन करते रहना चाहिए ताकि उसके विकास में किसी तरह की कमी ना रहने पाए।

फलों के हिंदी में नाम से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्न: फल कितने प्रकार के होते हैं उनके नाम?

उत्तर: फल 100 से भी अधिक तरह के होते हैं और उन सभी के नाम हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताये हैं।

प्रश्न: फलों के नाम बताइए कौन कौन से हैं?

उत्तर: हर तरह के फल के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह की भाषा में हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताये हैं।

प्रश्न: भारत में कितने फल हैं?

उत्तर: भारत देश में 50 से भी अधिक फल प्रचलन में हैं।

प्रश्न: भारत का राष्ट्रीय फल क्या है?

उत्तर: भारत का राष्ट्रीय फल आम है।

Top 51 Psychological Facts in Hindi | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *