क्या गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम रिलीस से पहले बदल दिया जायेगा, आलिया के जवाब से लोग हुवे हैरान !
फिल्म की रिलीस से कुछ वक्त पहले ही आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कानूनी पचड़े में फंस गई है। फ़िल्म पर उठा विवाद सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट के जज इंदिरा बेनर्जी और जेके महेश्वरी की पीठ ने संजय लीला भंसाली को सुझाव दिया है कि क्या इस फ़िल्म का नाम बदला जा सकता है? दरअसल फ़िल्म गंगूबाई के खिलाफ़ कोर्ट में बहुत सारी याचिकाएं डाली गई है। गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे बाबूजी राहुल शाह तो चाहते हैं, ये फ़िल्म रिलीज ही ना हो। शाह का कहना है, कि उनकी माँ कोई वेश्या नहीं थी, वो एक समाज सुधारक थीं। लेकिन फ़िल्म वालों ने उन्हें वेश्या बना कर रख दिया, जिसके बाद उनका जीना मुहाल हो गया है। फ़िल्म को बनाने से पहले उनकी इजाजत तक नहीं ली गई।
आलिया ने कहा फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अच्छी हो या ख़राब उसे कोई फरक नहीं पड़ता
वहीं काठियावाड़ इलाके के लोग गंगूबाई फ़िल्म से परेशान हैं, क्योंकि इससे उनकी बदनामी हो रही है। लोगों का आरोप है, कि फ़िल्म की वजह से उनके इलाके के लोगों को नौकरी नहीं दी जा रही। फ़िल्म 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। दूसरी तरफ आलिया ने कहा है, कि फ़िल्म पर जो भी विवाद मचा हुआ है, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ये फ़िल्म का एक हिस्सा हैं। फ़िल्म अच्छी हो ये खराब, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। फ़िल्म देखने के बाद ही ऑडियंस आपको डिसीजन देती है।
आलिया के इस बयान से लोग हैरान भी हैं, फिलहाल फ़िल्म का नाम बदलेगा या नहीं ये तो जल्द पता लग जाएगा, लेकिन इतना तो तय है, कि फ़िल्म की रिलीज के बाद हंगामा खूब होगा फिलहाल इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय हैं, हमें कमेंट में बताइए और भी ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए हमारे हमरे फेसबुक पेज को फॉलो ज़रूर करले।