केजीएफ सुपर स्टार यश ने पान मसाला कंपनी के अरबो रूपये की डील को मारी लात, कर दिया यह हैरान करदेने वाला काम..
केजीएफ सुपर स्टार यश (Kgf Superstar Yash Pan Masala Offer): आज कल पान मसाला कंपनी को लेके सेलिब्रिटीस में काफी विवाद चल रहे है। जिसके चलते पहले अजय देवगन ट्रोलड हुवे थे लेकिन फिर भी अजय ने लोगो को अनदेखा और अनसुना कर दिया। उसके बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान भी इस दिल से जुड़े और वह भी विज्ञापन दिखे। ट्रोलर्स ने उनको भी नहीं बक्शा। फिर भी शाहरुख़ की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। जब अक्षय कुमार की बारी आयी तब अक्षय के ट्रोल होने पर अक्षय ने अपने फेन्स की सुनी और पान मसाला कंपनी की रकम दान में देने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी फेन्स से माफ़ी भी मांगी। अब यह ऑफर केजीएफ स्टार यश को मिली लेकिन केजीएफ सुपर स्टार यश ने पान मसाला ब्रैंड की अरबों रुपये की डील को ठुकरा दिया है। पान मसाला कंपनी यश से अपनी ब्रैंड की इलाइची का ऐड करवाना चाहती थीं, लेकिन यश ने इसे करने से साफ इनकार कर दिया।
केजीएफ सुपर स्टार यश ने फैंस और अपने फॉलोवर्स के हित में बेहद ही लुभावने डील को करने से किया मना !
पिछले हफ्ते की ही बात है जब अक्षय कुमार ने भी विमल पान मसाला कंपनी की इलायची का विज्ञापन अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ किया था। लेकिन इस पर इतना विवाद हुआ कि अक्षय को सरेआम माफी मांगनी पड़ी और इसके बाद उन्होंने कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट भी तोड़ दिया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब पान मसाला कंपनी ने एक एंडोर्समेंट के लिए अरबों रुपये का ऑफर दिया था। लेकिन यश ने बिना एक पल गंवाए इस डील को पहले ही ठुकरा दिया। यश के इंडोर्समेंट डील को मैनेज करने वाली कंपनी एक्सीड एंटरटेनमेंट ने इस न्यूज़ को कन्फर्म किया है। इसके हेड अर्जुन बेनर्जी ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर लिखा, पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसका प्रभाव जानलेवा हो सकता है। वास्तव में यश द्वारा लिया गया ये एक बहुत बड़ा फैसला है। जिन्होंने फैंस और अपने फॉलोवर्स के हित में बेहद ही लुभावने डील को करने से मना किया।
अजय देवगन और शाहरुख खान अभी भी कर रहे ज़हरीला विज्ञापन..
अपनी पैन इंडिया अपील को देखते हुए हम इस अवसर का इस्तेमाल अपने फैन्स और फॉलोअर्स को सही मैसेज देते हुए करना चाहते हैं। अपना समय और मेहनत उन ब्रैंड्स पर खर्च करना चाहते हैं। जिनके पास विवेक है, जो लंबा गेम खेलना चाहते हैं, समान विचारधारा वाले हैं जैसे कि यश खुद हैं। हालांकि पान मसाला कंपनी यहाँ चालाकी दिखा कर सिर्फ इलायची का ऐड ही करवाना चाहती थीं, लेकिन यश इस चाल को समझ गए और उन्होंने कंपनी को लात मारकर बाहर कर दिया। कुछ दिन पहले अलू अर्जुन ने भी ऐसा ही ऑफर ठुकराया था। हालांकि इतने विवाद के बाद भी अजय देवगन और शाहरुख खान अब भी इलायची का ऐड करने से नहीं कतरा रहे है।