100+ Best Thought Of The Day In Hindi | आज का सुविचार 2023

Daily Life Thoughts in Hindi

56.         जो हमारे सुख में साथ दे वो यार है

और जो दुःख में साथ दे वही सच्ची यारी।

thought of the day for students in hindi
thought of the day for students in hindi

57.         जो क्रोध की ज्वाला में दधक रहे दधकने दो

जीवन का पहिया है, जैसे चले इसे चलने दो।

58.         मुसीबतें जितना ज्यादा हमें दर्द देती है

उससे कहीं अधिक दर्द सहने की क्षमता देती है।

59.         जब भी किसी का अभिमान आसमान की ऊंचाइयों को छुआ

तब तब कोई ना कोई उनके पंख काटने उत्पन हुआ ही है।

60.         गलतियों से घबरा कर रुका नहीं जाते

अपितु उनसे सीख लेकर आगे बढ़ा जाता है।

61.         मन जितना सच्चा और साफ होता है

इंसान का स्वभाव उतना ही खास होता है।

education thought of the day in hindi and english
education thought of the day in hindi and english

62.         हमारा लक्ष्य सफलता को हासिल करना जरूर होना चाहिए

किंतु वह सफलता दूसरे को धोखा देकर नहीं मिलनी चाहिए।

63.         अगर जिंदगी में सबसे आगे बढ़ना चाहते है

तो हर दिन कदम ओर किसी की तुलना में अधिक चलाने होंगे।

64.         आपका भविष्य उससे बनने वाला है

जो आप अभी करने वाले है

जो हो चुका उसने तो आपका आज बना दिया है।

Small Thought of the Day in Hindi

65.         जीवन का हर दिन इस तरह जीना चाहिए

कि फिर से लौट कर उस दिन में जाने की इच्छा न हो।

66.         बांधो मन्नत के धागे या फरियादो की पर्ची

मिलेगा तब ही जब होगी आपके कर्मों की मर्जी।

thought of the day in english to hindi
thought of the day in english to hindi

67.         अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई शुभ महुरत की आवश्यकता नहीं होती।

68.         अगर आप किसी वक्त का इंतजार कर रहे हो तो सोचना

कि जिंदगी तो उससे कहीं अधिक रफ्तार से चल रही है।

69.         खुद पर इतना यकीन जरूर हो कि कह सको

“मैं गलतियां कर सकता हूं, पर किसी का गलत नहीं”।

70.         जीवन वैसा कदापि नहीं होता जैसा आप चाहते हैं

अपितु ये तो वैसा होता है जैसा आप बनाते हैं।

small thought of the day in hindi
small thought of the day in hindi

71.         अक्सर लंबी छलांग से बेहतर छोटे निरंतर कदम होते है

छलांग आपको गिरने का मोका दे सकती है

किंतु निरंतर चलते कदम मंजिल को पा ही जाते हैं।

72.         आजादी विचारों से ही अच्छी है

संस्कारों से तो बंधा ही रहना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *