कार्तिक आर्यन को आमतौर पर हम हमेशा से ही हंसते-मुस्कुराते हुए देखते आए हैं. यहां हम फिल्मों की नहीं, बल्कि असल जिंदगी की बात कर रहे हैं.
Instagram/kartikaaryan
अक्सर मस्तमौला अंदाज़ में दिखनेवाले कार्तिक आर्यन बुधवार को एक इवेंट में हंसते-मुस्कुराते और फोटो खिंचवाते हुए तो पहुंचे मगर..
Instagram/kartikaaryan
जल्द ही हमने उनका जज्बाती अंदाज देखा, उनकी आंसू में आंसू देखे. आखिर ऐसा क्या हुआ कि कार्तिक खुद पर और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके?
Instagram/kartikaaryan
दरअसल कार्तिक आर्यन बुधवार को कैंसर सरवाइवर्स से जुड़े एक खास इवेंट में खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे.
Instagram/kartikaaryan
इस फंक्शन में उनकी कैंसर सरवाइवर मां माला तिवारी भी शामिल हुईं थीं जो पूरे वक्त अपने बेटे कार्तिक के ही बगल में बैठी हुईं थीं.
Instagram/kartikaaryan
कार्यक्रम के दौरान जब कैंसर पीड़ितों के हौसले और ज़ज़्बे को लेकर बात हो रही थी तब कार्तिक को अपनी माँ के वो कैंसर के दिन याद आ गए और देखते ही देखते आंसू बहने लगे...
Instagram/kartikaaryan
जब कार्तिक बाद में मंच पे पहुंचे और कहा की कैसे अपनी माँ की यह बीमारी उसे डरा दिया करती थी। बाद में कार्तिक ने अपनी माँ के साथ रेम्प वॉक भी किया।
Instagram/kartikaaryan
बाद में कार्तिक ने सभी कैंसर फाइटर को मंच पर बुलाके सम्मानित भी किया। साथ ही कार्तिक ने अपनी माँ को भी यह सम्मान देने का मौका मिला।