रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मेलबर्न में खेले गए सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में 4 विकेट से हराया.

विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट लगाए तो हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड खेल दिखाया. इस बीच ट्विटर पर 'नो बॉल' और 'चीटिंग' ट्रेंड करने लगा.

अंतिम ओवर में थी 16 रन की जरूरत  भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. मोहम्मद नवाज को बाबर ने गेंद थमाई.

पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को बाबर ने ही लपका. अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया. विराट ने फिर तीसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए.

अगली गेंद नो बॉल रही जिस पर विराट ने लंबा छक्का लगा दिया. अगली गेंद वाइड और फिर चौथी वैध गेंद पर बाई से 3 रन मिले.

ऐसे में अंतिम 2 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी. कार्तिक 5वीं गेंद पर स्टंप आउट हो गए. अगली गेंद वाइड रही और आखिरी गेंद पर अश्विन के सिंगल से भारत ने जीत दर्ज की.

नो बॉल पर विवाद आखिरी ओवर की जिस गेंद पर विराट कोहली ने आगे बढ़कर छक्का लगाया. विवाद उसी को लेकर है. दरअसल, विराट का पैर क्रीज लाइन से काफी आगे थे.

मैदानी अंपायर ने इस गेंद को कमर से ऊपर की ऊंचाई मानते हुए नो बॉल दिया. हालांकि वह सही भी थे क्योंकि गेंद काफी ऊपर की तरफ थी.

. अब क्रिकेट फैंस का पाकिस्तान के प्रशंसकों का मानना है कि विराट का पैर आगे था, इस वजह से वह गेंद नो बॉल नहीं थी.

अब अगर नियमों की किताब से चलें तो यह पूरी तरह मैदानी अंपायर को ही देखना होता है कि गेंद की ऊंचाई ऐसी तो नहीं जिससे बल्लेबाज को खतरा हो.

कई बार बाउंसर या कंधे से ऊपर निकलने की गेंद को भी अंपायर वाइड करार देते हैंं. इतना ही नहीं, नियमों के मुताबिक,

कुछ पाकिस्तानी फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि इस पर बाबर को थर्ड अंपायर की मदद लेनी चाहिए थी. जिससे भारत की जित के बाद यह विवाद छिड़ गया है !

पाकिस्तान की विराट जित के बाद अनुष्का शर्मा हुई इमोशनल, पोस्ट शेयर कर विराट कोहली पर कही यह बात !