भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है.
कोहली ने बना दिया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 42वां रन पूरा करते ही..
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 50 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उनके अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में..
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4008 रन हो गए हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक और 37 अर्धशतक ठोके हैं.
तीन हजार रन बनाने वाले भी पहले क्रिकेटर हैं कोहली
कोहली ने इस सेमीफाइनल से पहले तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 114 मैच में 52.77 की बेहतरीन औसत से 3958 रन बनाए थे.
इस दौरान कोहली ने एक शतक और 36 फिफ्टी जमाई थी. मगर कोहली ने सेमीफाइनल में 42 रन बनाते ही 4000 रन पूरे कर लिए हैं.
कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित का नाम
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं.
विराट कोहली के बाद मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) - 115 मैच, 4008 रन
2. रोहित शर्मा (भारत) - 148 मैच, 3853 रन