आज कल पुष्पा फिल्म का बुखार सभी लोगो पे चढ़ रहा है। जिसको देखो पुष्पा का श्रीवल्ली स्टेप करता नज़र आ रहा है। क्रिकेटर्स भी पुष्पा के इस स्टेप से दूर नहीं रह पाए है।
विराट कोहली भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैदान में यह स्टेप करते नज़र आये है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में ऑडिन स्मिथ का मुश्किल खेच पकड़ने के बाद..
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में ऑडिन स्मिथ का मुश्किल खेच पकड़ने के बाद विराट कोहली एक्साइटेड होकर अपनी ख़ुशी को श्रीवल्ली स्टेप के साथ शेयर करते नज़र आते है।
विराट का यह स्टेप कुछ अपने ही अंदाज़ में था, जिससे विराट का यह श्रीवल्ली स्टेप का वीडियो सोशल मिडिया पे जमकर वायरल हो रहा है।
दरहसल भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे केवल 50 ओवर में 9 विकेट के साथ 237 रन ही बनाये। और फिर वेस्टइंडीज़ इस टारगेट का पीछा करते हुवे बल्लेबाज़ ओडियन स्मिथ बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
45 वे ओवर में ओडियन स्मिथ का कैच पकड़कर विराट कोहली ने जैसे मैच का पासा ही पलट दिया। फिर यह कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली अपने ही अंदाज़ में श्रीवल्ली स्टेप करते नज़र आये।
यह स्टेप को देखकर कप्तान रोहित शर्मा के साथ सभी खिलाडी हस पड़े। और मैदान में जैसे सेलिब्रेशन का माहौल ही बन गया।
विराट कोहली से पहले यह खिलाडी भी कर चुके है यह स्टेप
कोहली से पहले ड्वेन ब्रावो भी बांग्लादेश के खिलाफ यह स्टेप कर चुके है।
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी इस स्टेप का वीडियो इंस्टाग्राम में शेर किया था। और वह भी जमकर वायरल हुआ था।
यह श्रीवल्ली स्टेप कई सेलिब्रिटीस भी कर चुके है। और वीडियो भी जमकर वायरल हुवे है विराट कोहली का यह सेलेब्रेशन वीडियो देखने के लिए रीड मोर पे क्लिक करे..