भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार को हो रहे वन डे मैच में मात्र 6 रन दूर है अगर वह यह रन बना लेते है तो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

अगर यह कर पाते है तो विराट कोहली भारत की भूमि पर 5 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे खिलाडी बन जायेंगे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 164 मैच में 6976 रन के स्थान पहले स्थान पर है।

क्या सचिन तेंदुलकर से भी तेज़ है विराट कोहली सचिन तेंदुलकर ने 121 पारी में 5 हज़ार रन बनाये थे। जब की विराट कोहली अगली वन डे में यह रिकॉर्ड बनाते है तो विराट केवल96 पारी में ही 5 हज़ार रन बना देंगे।

आगे भी सचिन के कई रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके है किंग कोहली साऊथ अफ्रीका के सामने भी सचिन का एक रिकॉर्ड तोडा था। उस वक्त भी महज़ 9 रन बनाते ही भारत के बहार सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बन चुके थे।

उस समय भी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही था। सचिन ने विदेश दौरे में विपक्षी मेजबान घर में147 वन डे में5065 रन बनाकर सबसे आगे थे।

सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया विराट यहाँ तक नहीं रुके जब उन्होंने 27वा रन ख़त्म किया तो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाडी बन चुके थे।

जिसमे सौरभ गांगुली 1313 पर थे और राहुल द्रविड़ 1309 रन पर थे। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर 2001 रन से आगे है। इस बार विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ खेलेंगे

यह पहली बार होगा के विराट कोहली रोहित को कप्तानी के निचे खेलेंगे।कोहली ने अफ्रीका टेस्ट के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भी कप्तानी छोड़ दी थी।

टी20 की कप्तानी भी छोड़ चुके है। इस के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिच अनबन भी देखने को मिली थी। अब देखना होगा रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का माहौल कैसा रहता है।