एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है. इस टूर्नामेंट में कमान रोहित शर्मा के हाथों में है.

वहीं टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे ब्रैक के बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे. उन्होंने  रेस्ट लेने का फैसला लिया था.

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे जो पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं बना सका है.

विराट कोहली बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के पहले मैच में

इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. ये टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का 100वां मैच होगा. विराट इसी मैच के साथ..

तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे और पहले भारतीय भी. विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले..

रॉस टेलर ने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं. वहीं भारत के लिए 100 टी20 खेलने वाले विराट दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.

कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं.

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं, जिसमें 64 अर्धशतक और 43 शतक शामिल हैं.

वहीं विराट टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने भारत के लिए 30 अर्धशतक लगाए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में यह होगी कप्तान रोहित शर्मा की प्लेयिंग इलेवन !