क्रिकेट के मैदान पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों ने अक्सर विराट कोहली का गुस्सा देखा है. विराट अपने आक्रमक रवैये को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

विरोधी टीमों के खिलाड़ी विराट के गुस्से से खौफ खाते हैं. लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि विराट के ऊपर कोई खिलाड़ी अपना गुस्सा दिखाए.

लेकिन ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में विराट के ऊपर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भड़क गए.

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने 73 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. लेकिन विराट जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे..

उसी वक्त उनकी एक हरकत पर हार्दिक को गुस्सा आ गया. दरअसल हुआ यूं कि हार्दिक गुजरात की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे,..

तभी उन्होंने एक गेंद फेंकने के लिए अपना रनअप लिया. लेकिन इसी बीच आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपना स्टांस छोड़ दिया और वो क्रीज से हट गए.

मैक्सवेल ने गेंदबाज को रुकने के संकेत भी दिए, लेकिन इसी बीच नॉन स्ट्राकिंग एंड पर खड़े विराट भी बीच में आ गए. विराट ने हाथ देकर हार्दिक को रुकने के लिए कहा.

विराट की वजह से अपना रनअप रोकने वाले हार्दिक इस सब के बाद बुरी तरह झल्ला गए. हार्दिक उस वक्त काफी गुस्से में भी नजर आए थे.

मैच की बात करें तो विराट कोहली की पारी के दम पर आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी. आरसीबी के लिए ये अंतिम 4 में जाने का आखिरी मौका था..

ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करनेवाले बल्लेबाज़ की हरकतों पर लगाई BCCI ने फटकार, पूरा पढ़ने के लिए रीड मोर पे क्लिक करे !