लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार 71वां इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है.एशिया कप के मैच में विराट ने टी20 शतक जड़कर मचाया ग़दर !
लगाया 71वा शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 71 शतक हो गए हैं..
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे.
इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.
विराट कोहली ने दिखाया कमाल
अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को एशिया कप के सुपर 4 मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग में गदर मचाते हुए 61 गेंदों पर 122 रन ठोक दिए.
विराट कोहली ने इस दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 12 चौके और 6 छक्के जड़ दिए. विराट कोहली का..
विराट कोहली का ये टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर ये उनका 71वां शतक है.
विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
विराट ने इसी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली ने बताया क्यों हारे पाकिस्तान के खिलाफ मैच, खोले सभी सीक्रेट, यह थी बड़ी वजह !