उर्फी जावेद घर से निकलें और उनके स्टाइल के चर्चे ना हो...ऐसे तो हालात नहीं. मोहतरमा घर से बाहर कदम निकालती हैं तो चर्चे खुद ब खुद होने लगते हैं.

इनका स्वैग ही ऐसा है कोई क्या करे. लेकिन इस बार एक सवाल पर उर्फी ऐसी भड़कीं कि उन्होंने साफ-साफ दो टूक कह दिया.

उर्फी से पूछा गया कि क्या उनकी वजह से बच्चे नहीं बिगड़ रहे हैं. बस फिर क्या उर्फी ने आव देखा ना ताव और अपनी पूरी भड़ास निकाल दी.

उर्फी इस सवाल को सुनते ही थोड़ी गुस्सा हो गई और उन्होंने कह दिया कि क्या मुझे देखने से बच्चे बिगड़त हैं. लोग पोर्न बैन नहीं करते मुझे बैन कर रहे हैं.

दरअसल, उर्फी अपने रिवीलिंग आउटफिट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अपने अलग तरह के स्टाइल को लेकर उर्फी लाइमलाइट में आ जाती हैं.

पैपराजी भी उनकी एक झलक पाने की खातिर दीवाने रहते हैं और घंटों इंतजार करते हैं. उर्फी जावेद हाल ही में कुछ ऐसे अवतार में नजर आई थीं कि

फैंस तो फैंस फोटोग्राफर्स भी उन्हें देखकर हैरान रह गए थे और उनकी तस्वीरें कैद करने के लिए उतावले नजर आए.

Most Searched Asian की लिस्ट में शामिल हैं उर्फी उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि..

हाल ही में उन्हें सबसे ज्यादा खोजी जाने वालीं एशियन सेलेब की लिस्ट में जगह मिली है और उन्होंने इस कैटेगरी में बॉलीवुड के कई बड़े..

हसीना चेहरों को भी पछाड़ दिया है. कंगना रनौत से लेकर कियारा आडवाणी तक इस लिस्ट में उर्फी से कोसों पीछे हैं.इस उपलब्धि के मिलने के बाद उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं था.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा इस करोडो के फ्लेट की वजह से एक दूसरे से हुवे अलग ! जाने वजह..