Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल 'अनुपमा' की कहानी समय के साथ और भी दिलचस्प होती चली जा रही है। अनुज का परिवार अनुपमा के लिए नई नई परेशानियां खड़ी कर रहा है।

शादी के बाद भी अनुपमा लगातार चुनौतियों का समाना कर रही है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा अपने नए घर में पार्टी का आयोजन करते हैं।

इस पार्टी में बरखा अपने मेहमानों के साथ धमाल मचाती है। बरखा अनुपमा को ग्रहप्रवेश नहीं करने देती। अनुपमा जबरदस्ती ग्रहप्रवेश करने का ऐलान करती है। इसी बीच अनुपमा के नए घर में जमकर हंगामा होने वाला है।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा बरखा को समझाएगी। जिसके बाद अनुपमा सभी मेहमानों के जूते उतरवा देगी। अनुज और अनुपमा मिलकर अपने घर की सफाई करेंगे।

शान से ग्रहप्रवेश करेगी अनुपमा जल्द ही अनुपमा अपने नए घर में एंट्री करेगी। इस दौरान अनुपमा बरखा को भी अपने साथ ले लेगी। अनुपमा घर की दीवार पर हल्दी लगाने की कोशिश करेगी।

बरखा अनुपमा को ऐसा नहीं करने देगी। मेहमानों के सामने अनुपमा और बरखा के बीच बहस हो जाएगी। ऐसे में अनुज दोनों का झगड़ा सुलझाएगा। अनुज दीवार पर पेपर लगा देगा। इस पेपर पर जीके अपने हाथ का छापा मारेंगे।

बापूजी की बेइज्जती करेंगे अनुज के मेहमान पार्टी में बापूजी पानी पीते समय डकार लेंगे। डकार लेते ही मेहमान तरह तरह की बातें करने लगेंगे। बरखा इस मौके का फायदा उठाएगी।

बरखा मेहमानों के साथ मिलकर बापूजी की मजाक बनाएगी। इसी बीच बापूजी के हाथ से कांच का गिलास टूट जाएगा। गिलास टूटते ही बापूजी घबरा जाएंगे।

फूटेगा वनराज का गुस्सा अनुपमा के मेहमानों पर वनराज का गुस्सा फूट जाएगा। वनराज सबके सामने बरखा की जमकर क्लास लगाएगा।

वनराज सबके सामने बरखा की जमकर क्लास लगाएगा। अनुपमा वनकराज को शांत करवाने की कोशिश करेगी। अनुपमा सबके सामने वनराज से माफी मांगेगी।

नए एपिसोड में अभिमन्यु छोड़ेगा घर, अक्षरा देंगी ससुर को सबक ! पूरा अपडेट पढ़ने के लिए रीड मोर पे क्लिक करे..