टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में इन दिनों मेकर्स नए-नए कलाकारों की एंट्री करवाने में लगे हुए हैं.
हाल ही में मेकर्स ने शो में नट्टू काका (Nattu Kaka) की एंट्री करवाई है. जबसे घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak Death) का निधन हुआ इस शो में नट्टू काका नहीं दिख रहे थे.
इन दिनों शो को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में दर्शक पहले जीतना इंटरेस्ट लेकर शो नहीं देख रहे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए..
घनश्याम नायक का रिप्लेसमेंट ढूंढना मेकर्स ने ठीक समझा. हालांकि शो में तो अभी भी कई अहम कलाकार नदारत नजर आ रहे हैं,
लेकिन मेकर्स ने भी ठान ली है कि वो एक-एक करके सबकी वापसी करवाके रहेंगे. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख ऐसा कयास लगा रहा है..
कि जल्द ही कोई और आने वाला है जिसे देख गोकुलधाम वासी के होश उड़ने वाले हैं. लेटेस्ट प्रोमो में ये देखने को मिल रहा है कि कोई सो रहा है
क्लब हाउस के बाहर, गोकुलधाम के लोग जब उन्हें देखते हैं तो चौंक जाते हैं, लेकिन ये पता नहीं चल पाता है कि आखिर वो हैं कौन.
ऐसे में ये तो बिल्कुल साफ है कि कुछ ना कुछ तो मेकर्स दर्शकों के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे हैं. लेकिन वो सरप्राइज आखिर है क्या वो तो आने वाले दिलों में ही पता चलेगा.
क्या रणवीर सिंह के साथ काम मिलने पर टपू उर्फ़ राज ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ? या टपू करेंगे शो में वापसी ?