The Kashmir Files पर बॉलीवूड के बडे अभिनेता क्यू है चूप, एक कहावात है, कि रस्सी तूट गई पर बळ नही गया, इस कहावत को अब पहली बार सच होते हुए भी देख लीजिए।

इस वक्त पूरे बॉलीवुड की अब तक The Kashmir Files ने बैंड बजाई हुई है। क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या महिलाएं, क्या पुरुष सब के सब इस फ़िल्म को परिवार के साथ देखने पहुँच रहे हैं।

वो संत महात्मा जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सिनेमा हॉल में कदम तक नहीं रखा वो भी कश्मीर फाइल्स को देखने चले आए हैं।

लेकिन मजाल की कोई बॉलीवुड का बड़ा स्टार इसके लिए दो शब्द भी कहे। आखिर क्यो बॉलीवूड के बडे-बडे अभिनेता कि बोलती हो गाई है बंध? चलिए जानते है..

शाहरुख से लेकर सलमान, अमिताभ से लेकर रणवीर सबके मुँह में दही जम चुका है, हम और आप ये देखते हैं, कि कैसे ये लोग  की घटिया से घटिया फ़िल्म आती है, तो भी ये लोग उसे प्रोमोट करने में लग जाते हैं।

उसी फ़िल्म की तरफ ये सब ऐसे मुँह घूमा हुए बैठे हैं, जैसे कुछ हो ही ना रहा हो और इतनी अकड़ तब है, जब गहराइयां, गंगूबाई, राधेश्याम, 83 और न जाने कितनी बड़ी-बड़ी फ़िल्में पिछले 1 साल में फ्लॉप हो चुकी है।

दर्शक मन बनाकर बैठे हैं कि घटिया फ़िल्में अब नहीं देखेंगे। लोग हिंदी फ़िल्में छोड़कर साउथ और हॉलीवुड की फ़िल्में देखने लगे हैं, लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड स्टार्स पर घमंड चढ़ा हुआ है।

जब से The Kashmir Files रिलीज हुई है, तो बॉलीवुड में हलचल मची हुई है। ऐक्टर्स खौफ खाये बैठे हैं, कि हमारी फिल्मों का क्या होगा, लेकिन जनाब पब्लिक बहुत पागल बन चुकी है। अब जनता जागी है..

जीस फ़िल्म को जितना हक मिलना चाहिए, उसे उतना हक मिल रहा है, वक्त है संभल जाइए नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब लोग हिंदी फ़िल्में देखना ही बंद कर देंगे।