तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (tejasswi karan) जहां भी जाते हैं मीडिया के कैमरे हमेशा उनका पीछा करते नजर आते हैं.
एक पल के लिए भी इन्हें अकेला नहीं छोड़ते पैपराजी. चाहे फिर रेस्ट्रोरेंट में डिनर डेट हो, शूटिंग सेट पर या फिर घर पर..
और तो और फोटोग्राफर्स अब पहुंच गए हैं वॉशरूम तक. जी हां..हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे तेजस्वी और करण..
तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स वॉशरूम के बाहर ही आकर खड़े हो गए और जैसे ही तेजस्वी बाहर निकलीं तो देखकर दंग रह गईं.
कैमरों को देख चौंके तेजस्वी और करण
दोनों का पीछा पैपराजी हमेशा करते हैं. कई बार तेजस्वी को कैमरों को देख भागते हुए देखा गया.
लेकिन इस बार तो वॉशरूम से बाहर निकलते ही तेजस्वी ने हैरानी जताई तो वहीं करण का मुंह भी खुला का खुला रह गया.
तेजस्वी और करण इस वक्त सबसे चर्चित जोड़ी है जो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है. बिग बॉस के बाद से ही दोनों साथ हैं और..
जल्द शादी करने वाले हैं तेजस्वी और करण
खबर हैं कि दोनों शादी के लिए भी तैयार है. हाल ही में करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में रिवील भी किया कि
तेजस्वी और वो तो तैयार हैं ही उनके परिवारवाले भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ चुके शैलेश लोढ़ा ने पोस्ट करके तारक मेहता शो के प्रोडूसर को कहा गिरगिट !
Read More Stories