टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. सेलेक्टर्स ने जो टीम इंडिया चुनी है,
उसमें 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में 'सुपर-फ्लॉप' साबित होंगे. टीम इंडिया की भलाई के लिए इन फ्लॉप खिलाड़ियों को..
प्लेइंग इलेवन से हर हाल में बाहर रहना होगा. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबो सकते हैं
1. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.युजवेंद्र चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से..
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किया हुआ था, उसका सबसे बड़ा कारण चहल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किया गया घटिया प्रदर्शन था.
युजवेंद्र चहल की इस दौरान जमकर धुनाई भी हुई थी. ये संकेत मिल रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा को युजवेंद्र चहल की काबिलियत पर जरा भी भरोसा नहीं.
2. ऋषभ पंत
टी20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह बहुत खराब रहे हैं. ऋषभ पंत का टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं रहा है.
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को ही लगभग हर मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे.
3. हर्षल पटेल
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह पिटने के बावजूद हर्षल पटेल को टी20 वर्ल्ड कप में लेकर जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.
हर्षल पटेल की टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनती. हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनकी खूब पिटाई हो सकती है.