क्या शैलेश लोढ़ा के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एक और कलाकार की विदाई होने वाली है? क्या एक-एक कर सभी किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूरी बना रहे है?
हाल ही में शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की खबर जैसे ही आया तो खूब हंगामा मचा और अब खबर है कि एक और महत्वपूर्ण कलाकार शो छोड़ने का मन बना चुका है.
राज अनादकट शो को कहेंगे अलविदा
खबर है कि राज अनादकट भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अलविदा कहने जा रहे हैं.
राज अनादकट शो में ट्प्पू का रोल निभा रहे हें और वो पिछले काफी समय से किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठे रहे हैं कि क्या राज अनादकट ने भी
राज अनादकट ने भी शो को छोड़ दिया है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो खैर नहीं पता लेकिन जल्द ही इसके बारे में भी स्थिति साफ हो ही जाएगी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कई कलाकार पहले ही इस शो को छोड़ चुके हैं. फिर चाहे सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह हो बावरी का करने वालीं मोनिका भदौरिया
या फिर नेहा मेहता जो शो में अंजलि मेहता का रोल निभा रही थीं. इसके अलावा सोनू के किरदार में भी 2 चेहरे बदले जा चुके हैं
तो वहीं पहले टप्पू का किरदार भव्या गांधी निभाते रह लेकिन फिर उनकी जगह राज अनादकट ने इस किरदार को आगे बढ़ाया.
क्या दयाबेन फिर आ रही हैं शो में?
वहीं अब इन सभी कलाकारों के शो छोड़ने की खबरों के बीच खबर आ रही है कि दयाबेन को शो में वापस लाया जा रहा है.
दया बेन की वापसी के पहले साले सुंदर ने जेठालाल को किया परेशान ! दया बेन के बारे में कहा कुछ ऐसा की जेठालाल के उड़े होश !