कई कलाकार बदलने के बाद भी इसके दर्शक कम नहीं हो रहे हैं. दर्शकों को भी इस शो से काफी उम्मीदें हैं ऐसे में अगर कुछ भी उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं होता तो..
वो परेशान हो उठते हैं और नाराजगी जाहिर करने से भी नहीं चूकते. अब एक बार फिर शो में कुछ ऐसा हुआ है कि दर्शक कुछ नाराज से नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों शो में दिवाली से पहले का स्टोरी प्लॉट दिखाया जा रहा है यानि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त नवरात्रि के बाद..
दिवाली की तैयारियां चल रही हैं और इसी बात से दर्शक काफी नाराज भी हैं क्योंकि जहां असल में दिवाली का त्योहार जा भी चुका है..
वहीं शो में अभी तक दिवाली की तैयारियां ही दिखाई जा रही हैं. ऐसे में दर्शक अच्छे से शो से रिलेट नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर इस पर..
कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दिवाली को बीते भी 4 दिन हो चुके हैं जबकि शो में अभी भी सभी कलर को लेकर उलझे हुए हैं.
सोसायटी में हो रहा है कलर
इस वक्त शो में दिवाली से पहले सोसायटी को कलर करने की तैयारी चल रही है. अच्छे से कॉन्ट्रैक्टर को इसका जिम्मा भी सौंप दिया गया है
और सोसायटी में काम शुरू भी हो गया है. लेकिन गोकुलधाम में कोई भी काम इतनी आसानी से और बिना हंगामे के कहां होता है.
ऐस में जाहिर है यहां भी कोई बड़ा हंगामा होने वाला है क्योंकि काम बीच में छोड़कर कॉन्ट्रैक्टर गांव चला जाएगा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की चुप चुपके हो रही शादी की तैयारियां ! रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसम्बर में होगी शादी ! जाने पूरी खबर !