तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब से लेकर 2017 तक दयाबेन के किरदार मे दिशा वकानी ने मानो जादू सा कर दिया.
लेकिन 2017 में उन्होंने शो से लीव लेकर हर किसी को निराश कर दिया. वो मां बनने वाली थीं लिहाजा वो मैटरनिटी लीव पर चली गईं.
लेकिन तब से लेकर अब तक दयाबेन की वापसी का इंतजार तो हो रहा है लेकिन उनकी वापसी अब तक नहीं हुई है. दयाबेन के साथ एक और किरदार है जो शो से लगभग नदारद ही हो गया है.
वो कोई और नहीं बल्कि दयाबेन के वीरा सुंदरलाल हैं. जी हां....शो का एक और दिलचस्प किरदार है सुंदरलाल जिसे मयूर वकानी पिछले कई सालों से निभाते आ रहे हैं.
उनकी और दयाबेन यानि भाई - बहन की इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन जब से दयाबेन सो से छुट्टी पर गई हैं तभी से
वीरा यानि मयूर वकानी भी शो में बेहद कम नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि दयाबेन के साथ साथ उन्हें देखने के लिए भी फैंस बेकरार हैं.
अगर आप नहीं जानते तो दयाबेन और सुंदरलाल रील ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी भाई बहन हैं. और शायद तभी स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त नजर आती है.
दिशा वकानी की शो में वापसी कब होगी ये सवाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दर्शक अक्सर पूछते रहते हैं. हाल ही में जेठालाल ने इसका जवाब दिया.
जेठालाल ने बताया कि जैसे ही कोरोना से हालात सुधरेंगे दयाबेन की वापसी हो जाएगी.