तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी (babita ji) का जितना ध्यान जेठालाल (Jethalal) रखते हैं उतना ध्यान तो अय्यर भी नहीं रखते.

अब क्या करें...जेठालाल के लिए बबीता जी हैं ही इतनी खास कि उनके आगे उन्हें कुछ दिखाई ही हीं देता. लेकिन ये क्या.

आखिर किसकी हिम्मत हुई जो जेठालाल के सामने बबीता जी पर तान दिया है चाकू. और दे डाली है धमकी? ताना बबीता जी पर चाकू..

हुआ ये कि सोसायटी में सब्जी बेचने के लिए सुनीता आती है और सारा महिला मंडल सुनीता से सब्जी खरीदने के लिए पहुंच जाता है.

कि तभी नींबू पर बात चल पड़ती है. अब नींबू पर बात क्यों चली ये हमें बताने की जरूरत नहीं. नींबू के दाम ये बताने के लिए काफी है. इन दिनों नींबू के दाम

इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. और इसी पर चर्चा कर रहीं सुनीता कुछ बताते हुए हाथ में चाकू ले लेती है. तभी जेठालाल वहां आ जाते हैं.

वहीं जैसे ही जेठालाल सुनीता को हाथ में चाकू लिए और बबीता जी को डरते हुए देखते हैं तो उन्हें लगता है कि सुनीता बबीता जी पर चाकू से वार करने वाली हैं

तो बस जेठालाल बन जाते हैं रॉबिन हुड. और कूदकर, दौड़कर आ जाते हैं बबीता जी को बचाने.खैर, ये बबीता जी पर कोई हमला नहीं है ये हम जानते हैं लेकिन

जेठालाल को इन सबसे अंजान है और जब उन्हें सच्चाई का पता चलेता तो क्या होगा ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है.