शैलेश की पहचान उनकी अदाकारी और कविताओं को लेकर है. जिस तरह से वह सही समय पर सही कविता पेश करते हैं, यह उनके फैंस को खूब पसंद आता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलैरिटी के कारण नाम बनाने वाले शैलेश ने कुछ समय पहले शो को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया है.
कारण जो भी रहा हो लेकिन फैंस को शैलेश के शो छोड़ने का बेहद दुख हुआ है. फैंस हमेशा से तारक मेहता के रूप में शैलेश को देखते आए हैं,
शैलेष लोढ़ा की एक एपिसोड की फीस शैलेश लोढ़ा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उन्हें आज भी सोशल मीडिया पर तारक मेहता ही कहकर अपना प्यार जताते हैं.
उन्होंने इस शो से सिर्फ नाम नहीं दाम भी खूब पाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार शैलेष लोढ़ा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने के लिए एक लाख रुपए फीस लेते थे.
शैलेष लोढ़ा महीने भर में लाखों की कमाई करते हैं. तारक मेहता के साथ-साथ वह कई कवि सम्मेलन भी करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो..
शैलेष लोढ़ा की नेट वर्थ सात करोड़ रुपए है. एक्टर के पास मुंबई में एक घर है. शो में साधारण जीवनशैली अपनाने वाले शैलेष लोढ़ा..
शो में साधारण जीवनशैली अपनाने वाले शैलेष लोढ़ा रियल लाइफ में काफी शौकीन हैं. उनके पास ऑडी, मर्सिडीज की बेंज ई 350 डी जैसी शानदार गाड़ियां हैं.
डिलीवरी से पहले ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने रख दिया था बेटी का नाम, नाम का मतलब जान कहेंगे 'WoW'.. पूरा पढ़े !