टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं,

जिनका मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप आखिरी साबित हो सकता है. ये प्लेयर्स अभी 35 साल से ऊपर के हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

इस खिलाडी के पास है आखिरी मौका! स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई है.

उनकी उम्र अभी 37 साल है और 2024 के वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है.

डेविड वार्नर हुवे उम्र दराज़  डेविड वॉर्नर आतिशी बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं.

वह अभी 35 साल के हैं और 7 अक्टूबर को वह 36 साल के हो जाएंगे. अगले वर्ल्ड कप तक वह 38 साल के हो जाएंगे.

ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में वॉर्नर ने अहम भूमिका अदा की थी.

अफगानिस्तान टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर और कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) आने वाली एक जनवरी को 38 साल के हो जाएंगे.

उनका भी यह आखिरी ही वर्ल्ड कप होने वाला है. 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप तक नबी 40 साल के हो जाएंगे. अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप को वह यादगार बनाना चाहेंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का सबसे दुश्मन पाकिस्तानी खिलाडी पंहुचा ऑस्ट्रेलिया !