सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये ऐलान जैसे ही आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने किया तो

तो सोशल मीडिया पर लहलका मच गया. हर कोई इन दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और उम्र के फासले को लेकर बातें करने लगा.

वहीं अब सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी सुष्मिता सेन और उनके करंट बॉयफ्रेंड ललित मोदी को लेकर ऐसी बात कह दी कि

उनका बयान वायरल हो रहा है. इतना जरूर है कि रोहमन का बयान जानकर एक्ट्रेस को जोर का झटका जरूर लग सकता है.

बहुत ही कम लोगों को ये पता होगा सुष्मिता से उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन (Rohman Shawl) उम्र में 16 साल छोटे थे.

रोहमन ने कही ये बात सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने पिंकविला से बातचीत के दौरान ऐसी बात कह दी कि उनका बयान चर्चा में है.

रोहमन ने सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते को लेकर कहा- 'मैं उन दोनों के लिए खुश हूं. प्यार बहुत खूबसूरत होता है. मुझे बस इतना पता है कि अगर उसने किसी को चुना है, तो वह इसके लायक है!'

ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब सुष्मिता सेन और ललित मोदी (Lalit Modi) की डेटिंग की खबरों के बीच एक बार फिर से एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन का नाम चर्चा में है.

कुछ लोग रोहमन (Rohman Shawl) की तरफ अपनी दया दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

इन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए रोहमन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'किसी पे हंसने से अगर तुम्हें सुकून मिलता है..

तो हंस लेना, क्योंकि परेशान वो नहीं तुम हो. इसके साथ ही रोहमन ने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा- 'प्यार फैलाओ नफरत नहीं.'

तेजस्वी प्रकाश ने दिया करन कुंद्रा संग शादी पर यह बड़ा बयान, जाने क्या किया खुलासा !