सुष्मिता सेन और ललित मोदी (Sushmita Sen Lalit Modi Realationship) की हाल ही में अपने रिश्ते को लेकर खबर आयी है की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।
यह दरहसल तब पता चला जब पूर्व आईपीएल कमिशनर रह चुके ललित मोदी ने अपने सोशल मिडिया पे पोस्ट करके सुष्मिता को बेटर हाफ बताया।
ऐसे में सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के सोशल मिडिया की ब्रेकअप पोस्ट पे सभी नटिज़न्स टूट पड़े और तरह तरह की टिप्पणियां करने लगे।
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते का पता लगते ही सबकी निगाहें रोहमन शॉल पर आकर टिक गई है। पिछले साल दिसंबर महीने तक सुष्मिता रोहमन शॉल के साथ रिश्ते में थीं।
सुष्मिता के ब्रेकअप का ऐलान करते ही रोहमन के खिलाफ़ कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। लोग आरोप लगा रहे थे कि इस रिश्ते का अंत सिर्फ रोहमन की वजह से हुवा है।
रोहमन ने अपना करियर बनाने के लिए सुष्मिता का इस्तेमाल किया है। लेकिन अब जब सुष्मिता और ललित मोदी का रिश्ता लोगों के सामने आया है तो
रोहमन का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक लोगों के कमेंट से जाकर भर गया है। लोग अब जो बातें कह रहे हैं उसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
सुष्मिता ने एक पोस्ट लिखकर रोमन से अलग होने का ऐलान किया था। रोमन ने भी इसी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से रीपोस्ट किया था। अब इसी पोस्ट पर अचानक कमेंट्स की बाढ़ आ गई है
लोग अब सुष्मिता सेन को गलत और रोमन को सही बताने लगे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा ''कट गया भाई तुम्हारा, बुड्ढे से पट गई छोरी, जवान को छोड़ दिया''
अगले ने लिखा ''यार मुझे बहुत बुरा लग रहा है, ऐसी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी तुम दोनों एक साथ कितने अच्छे ल,ते थे'' वही एक और बोला ''भाई तुम्हारा तो कट गया गंदा वाला''
बिग बॉस 16 में सलमान खान ने रखी 1050 करोड़ रूपये की डिमांड, क्या मेकर्स पूरी करेंगे सलमान की यह डिमांड ?