पिछले कुछ समय से जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं.
दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. हालांकि, जहीर ने कई मौकों पर सोनाक्षी को डेट करने की खबरों से इनकार किया है.
उन्होंने IndiaToday.in के साथ बातचीत में कहा, 'अब इन बातों को काफी समय हो गया है. मैं इसकी परवाह भी नहीं करता हूं.
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. सोचते रहिए. ये आपके लिए सही है.अगर आपको ऐसा सोचकर खुशी मिलती है कि..
मैं उनके साथ हूं, तो फिर ठीक है. अगर आप इससे निराश होते हैं, तो मुझे माफ करना. मैं बस यही कहूंगा कि इस बारे में सोचना बंद कर दीजिए'.
जहीर इकबाल ने आगे कहा, 'अफवाहें इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. मैं इडस्ट्री को जॉइन करने के पहले से ही इसके बारे में जानता था.
मैं जानता था कि एक्ट्रेस को इन सब चीजों से गुजरना पड़ता है, क्योंकि मेरे सिर्फ कुछ ही दोस्त हैं, जो इस इंडस्ड्री का हिस्सा हैं.
जहीर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इन दिनों जहीर इकबाल की दूसरी फिल्म डबल एक्सएल को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आएंगे.
Checkout More Stories