कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ पहुंची थीं.

जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. वहीं, कियारा आडवाणी काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को डेट कर रही हैं.

हालांकि, अपने रिश्ते पर दोनों ने चुप रहना ही ठीक समझा लेकिन करण जौहर (Karan Johar) ने दोनों के रिश्ते की सच्चाई जग जाहिर कर ही दी.

हम सभी जानते हैं कि करण अपने गेस्ट के सारे सीक्रेट्स बाहर निकलवा ही लेते हैं. ऐसे में कियारा और सिद्धार्थ भी अपने प्यार की सच्चाई को छिपा नहीं पाए.

शादी पर की कियारा ने कि बात कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) के ताजा एपिसोड में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर पहुंचे थे. इस दौरान..

रैपिड फायर राउंड में जब कियारा से पूछा गया कि 'अपनी शादी में वो किसे ब्राइड स्क्वाड में रखेंगी?' इसपर एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम लिया.

कियारा ने कहा-'आलिया को मैं अपनी ब्राइड स्क्वाड में रखना चाहूंगी. वो काफी क्यूट हैं और मुझे पसंद हैं'.

कियारा का जवाब सुनते ही होस्ट  करण जौहर चौंक जाते हैं. करण दोबारा कियारा के जवाब को कंफर्म करते हुए कहते हैं- 'ब्राइड स्क्वाड में?

इस दौरान कियारा ने अपने वेडिंग प्लॉन्स पर बात की. सिद्धार्थ से शादी करते वक्त?' इसपर कियारा ने भी हामी भरी.